राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

BD Kalla on Congress G 23 leaders : असंतुष्ट कांग्रेसियों पर बोले बीडी कल्ला, गांधी परिवार पर सवाल उठाने वाले सत्ता के लिए छटपटा रहे - Rajasthan Hindi News

शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला बीकानेर के दौरे पर हैं. इस दौरान कांग्रेस में G 23 के नेताओं के शीर्ष नेतृत्व पर उठाए जा रहे सवालों पर उन्होंने कहा (BD Kalla reply to Congress unsatisfied senior leaders) कि कांग्रेस के दम पर केंद्र में बड़े पदों तक पहुंचे नेता, आज सत्ता नहीं मिलने के चलते छटपटा रहे हैं.

BD Kalla on Congress G 23 leaders
असन्तुष्ट कांग्रेसियों पर बोले बीडी कल्ला

By

Published : Mar 19, 2022, 4:27 PM IST

Updated : Mar 19, 2022, 11:12 PM IST

बीकानेर. शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला का कांग्रेस में चल रहे असंतोष और गांधी परिवार के नेतृत्व पर खड़े किए जा रहे G 23 के नेताओं के सवालों पर कहना (BD Kalla on Congress G 23 leaders) है कि जो लोग इस परिवार की बदौलत केंद्र में बड़े-बड़े पदों पर रहे, आज वे ही सत्ता नहीं मिलने के चलते छटपटा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि इस परिवार ने पिछले 30 सालों में किसी भी प्रकार का कोई राजनीतिक पद नहीं लिया और केवल संगठन की सेवा में जुटे हुए हैं. कल्ला ने कहा कि होना तो यह चाहिए कि उत्तर से लेकर दक्षिण तक जो लोग कांग्रेस से अलग हुए हैं, उन्हें वापस पार्टी में जोड़ा जाए और पार्टी को मजबूत किया जाए. लेकिन कुछ नेता अपने सत्ता की चाहत के लिए इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं, जो ठीक नहीं है.

बीडी कल्ला ने असंतुष्ट कांग्रेसियों पर बोला जुबानी हमला

पढ़ें:गांधी परिवार के नेतृत्व में ही पार्टी आगे बढ़ सकती है, उसे ही पार्टी की जिम्मेदारी लेनी चाहिए : महेंद्र चौधरी

कल्ला ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि गांधी परिवार के चलते ही कांग्रेस एकजुट है और जिसे इस पर ऐतराज है, वह संगठन के चुनाव में मैदान में सामने आ सकता है. बता दें कि कल्ला बीकानेर के दौरे पर हैं. उन्होंने धुलंडी के अगले दिन आम लोगों से मिलकर रामा श्यामा की. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उनके निवास स्थान पहुंचे और उन्हें होली की शुभकामनाएं दी.

Last Updated : Mar 19, 2022, 11:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details