बीकानेर. शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने बुधवार को बीकानेर दौरे के दौरान कहा कि शिक्षक तबादलों प्रक्रिया रीट परीक्षा के बाद शुरू होगी. वहीं, उन्होंने साफ संकेत दिया कि तृतीय श्रेणी शिक्षकों को अभी तबादले के लिए (Transfer of Third Grade Teachers in Rajasthan) और इंतजार करना पड़ेगा.
दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 15 जुलाई को बीकानेर के दौरे पर आ रहे हैं और मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों को लेकर मंत्री कल्ला बीकानेर आए हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ऑडिटोरियम का उद्घाटन करेंगे. मंत्री कल्ला ने बुधवार को विश्वविद्यालय परिसर में दौरा किया और इस दौरान तैयारियों का जायजा लिया. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए मंत्री कल्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने बीकानेर दौरे में इन दोनों नई सौगातों का उद्घाटन करेंगे साथ ही शहरी जल प्रदाय योजना के तहत 614 करोड़ के तहत बीकानेर में होने वाले कार्यों का शिलान्यास करेंगे.