बीकानेर. वैसे तो होली का त्यौहार अभी दूर है लेकिन, जिले में बसंत पंचमी के साथ ही मस्ती और उल्लास के पर्व होली की मस्ती भरे माहौल की शुरुआत हो जाती है. दरअसल बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजन के साथ ही डफ पूजन करने की परंपरा है.
बसंत पंचमी के साथ ही फाल्गुन में मस्ती के माहौल की शुरुआत करते हुए हर रोज देर रात तक डफ पूजन पर होली रसिक गाने गाते हैं. जिले में अलग-अलग स्थानों पर होली रसिक मां सरस्वती के पूजन के साथ ही डफ पूजन करते हैं. पिछले 30 सालों से जस्सूसर गेट क्षेत्र में बसंत पंचमी को मां सरस्वती के पूजन के साथ ही डफ पूजन करने की परंपरा को निभाने वाले जगदंबा मित्र मंडल के सदस्यों ने मां सरस्वती का पूजन किया और उसके बाद डफ पूजन करते हुए बसंत पंचमी पर मस्ती से भरे होली के गीत गाए.