बीकानेर: देश को गुलामी की जंजीरें तोड़े पूरे 75 साल हो गए हैं. पूरा वर्ष आजाद भारत को समर्पित है. इस अभूतपूर्व वर्ष को देश आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के तौर पर मना रहा है. इस अवसर पर बीकानेर से सीमा सुरक्षा बल की साइकिल यात्रा निकली है. साइकिल सवार जवान बीकानेर से 630 किलोमीटर की दूरी तय कर दिल्ली पहुंचेंगे.
BSF जवानों की साइकिल रैली 50th Anniversary Celebrations of 1971 War: स्वर्णिम विजय अभियान के तहत जैसलमेर पहुंची नौसैनिकों की मोटरसाइकिल रैली
विजय स्तंभ से बढ़ा कारवां
इस मौके पर बीकानेर के विजय स्तंभ (Vijay Stambh) पर सब एकत्रित हुए. बीएसएफ (BSF) के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ और अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरुण प्रकाश शर्मा ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
15 स्थानों से निकली है ये रैली
राठौर ने आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के उपलक्ष्य में इसे बीएसएफ मुख्यालय (BSF Headquarter) की पहल बताया. जानकारी दी कि योजना अनुसार देशभर में अलग-अलग 15 स्थानों से बीएसएफ (BSF) के जवान साइकिल यात्रा (Cycle Rally) कर नई दिल्ली के राजघाट के लिए रवाना हुए हैं . बीकानेर तहसील मुख्यालय को भी इसको लेकर दिशा-निर्देश दिए गए थे. इसके तहत यहां से 15 बीएसएफ जवान (BSF) रवाना हुए हैं.
सीकर और जयपुर में होगा स्वागत
बताया जा रहा है कि इस साइकिल रैली का (Cycle Rally) सीकर(Sikar) में सांसद स्वामी सुमेधानंद (MP Swami Sumedhanand) स्वागत करेंगे. वहीं जयपुर के सेंट्रल पार्क (Jaipur Central Park) में मुख्य सचिव निरंजन आर्य (Niranjan Arya), पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर इन जवानों से मिलेंगे और हरी झंडी दिखाकर उन्हें आगे के लिए रवाना करेंगे.
बारिश के चलते कार्यक्रम निरस्त
शुक्रवार तड़के बीकानेर में हुई तेज बारिश के बाद साइकिल रैली (Cycle Rally) को लेकर आयोजित कार्यक्रम (Azadi Ka Amrit Mahotsav) संक्षिप्त किया गया और केवल हरी झंडी दिखाकर जवानों को रवाना किया गया.