राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान के दो दिवसीय दौरे पर अरुण सिंह, कहा- मंत्रिमंडल विस्तार के बाद कांग्रेस में शुरू होगा नया बखेड़ा - राजस्थान पॉलिटिक्स

प्रदेश भाजपा के प्रभारी और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राज्यसभा सांसद अरुण सिंह शुक्रवार दोपहर बीकानेर पहुंचे. दो दिन के बीकानेर के दौरे पर आए अरुण सिंह का बीकानेर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.

राजस्थान बीजेपी प्रभारी अरुण सिंह, Rajasthan News
राजस्थान बीजेपी प्रभारी अरुण सिंह

By

Published : Aug 20, 2021, 6:50 PM IST

बीकानेर. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह दो दिन के बीकानेर के दौरे पर शुक्रवार को बीकानेर पहुंचे. इस दौरान श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर तक अरुण सिंह का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह स्वागत किया. अरुण सिंह यहां भाजपा पदाधिकारियों की बैठक लेंगे साथ ही संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे और नगर निगम के पार्षदों के साथ भी बैठक करेंगे.

बीकानेर पहुंचने पर मीडिया से बातचीत में अरुण सिंह ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार अब ज्यादा लंबे समय तक चलने वाली नहीं है और पूरी तरह से प्रदेश में कानून व्यवस्था, पानी-बिजली और अन्य सुविधाओं के हाल बेहाल हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में हालात बुरे हैं और मुख्यमंत्री डेढ़ साल से अपने घर पर ही क्वारंटाइन हैं.

राजस्थान बीजेपी प्रभारी अरुण सिंह

यह भी पढ़ेंःजहां ज्यादा झगड़ा वहां कांग्रेस ज्यादा मजबूत, अकेले जाखड़ को नहीं दिए जा सकते थे सारे टिकट : प्रशांत बैरवा

कांग्रेस के मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर अरुण सिंह ने कहा कि कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं है. मंत्रिमंडल विस्तार होगा उस दिन कांग्रेस में एक नया बखेड़ा शुरू हो जाएगा.

बता दें, भाजपा प्रभारी अरुण सिंह दो दिन बीकानेर में रहेंगे और इस दौरान मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ ही प्रमुख पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. साथ ही महिला मोर्चा के सम्मेलन में भी शामिल होंगे और शनिवार को देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में भी दर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details