बीकानेर. भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार पर जमकर निशाना (Arun Chaturvedi statement on Ashok Gehlot ) साधा. चतुर्वेदी ने गहलोत सरकार के 3 साल के कामकाज पर सवाल खड़े किये.
उन्होंने कहा कि देश में सबसे ज्यादा महंगाई राजस्थान में है. पेट्रोल-डीजल, बिजली सब महंगा है. फिर भी कांग्रेस महंगाई को लेकर राजस्थान में रैली करती है. उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत देश में पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो सुबह उठने के बाद मुंह धोते ही केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Arun Chaturvedi said on PM Modi ) पर सवाल खड़े करते हैं और आरोप लगाते हैं.
उन्होंने कहा कि 2023 के चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह से सक्रिय है और कभी सरकार के कामकाज कानून व्यवस्था की बेपटरी होने और महंगाई के मुद्दे पर जनता के बीच जा रही है और जन आक्रोश रैली के माध्यम से विपक्ष की भूमिका अदा कर रही है. 2014 से पहले पेट्रोल और डीजल के दामों और 2021 में पेट्रोल डीजल के दामों और रसोई गैस के दामों की तुलना के सवाल पर उन्होंने कहा कि जनता सब जानती है और समय आने पर इसका पता चल जाएगा.