राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

धूम्रपान निषेध दिवस: कलाकारों ने कला के माध्यम से नशा मुक्त जीवन जीने का दिया संदेश - Rajasthan news

बीकानेर में तंबाकू निषेध दिवस पर स्थानीय कलाकारों ने तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को संदेश दिया. इन युवाओं ने नशाखोरी के विरुद्ध अभियान छेड़ रखा है.

बीकानेर न्यूज, quit smoking
कलाकारों ने दिया जागरूकता का संदेश

By

Published : May 31, 2020, 3:27 PM IST

बीकानेर. तंबाकू और सिगरेट के सेवन से हर साल देश में लाखों लोगों की मौतें होती है. बीकानेर में तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर कलाकारों ने तंबाकू और सिगरेट के सेवन से होने वाले नुकसान को लेकर अपनी कला के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया. साथ ही उन्होंने लोगों से कहा कि तंबाकू इम्यूनिटी कमजोर करती है. इसलिए तंबाकू का सेवन न करें.

कलाकारों ने दिया जागरूकता का संदेश

देश में हर साल तंबाकू सेवन के चलते करीब 10 लाख से ज्यादा मौतें होती है. तंबाकू और सिगरेट के सेवन से होने वाले बीमारियों और नुकसान से बचाने के लिए हर साल 31 मई को तंंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है. इसी क्रम में तंबाकू निषेध दिवस पर बीकानेर के कलाकारों ने कला के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया. भगत सिंह ब्रिगेड के बैनर तले चित्र कलाकार मोना सरदार डूडी, मुकेश पुरोहित और महावीर रामावत ने सिगरेट के सेवन से होने वाले नुकसान को लोगों को बताया. साथ ही वर्तमान में चल रहे कोरोना महामारी का भी जिक्र करते हुए लोगों से नशा मुक्त जीवन जीने का संदेश दिया. चित्रकार मोना सरदार डूडी ने कहा कि सिगरेट के सेवन से फेफड़े कमजोर होते हैं. जिसके चलते शरीर की इम्युनिटी पावर भी कम होती है.

यह भी पढ़ें.मानवता शर्मसार: टीबी मरीज स्ट्रेचर पर ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर बाजार पहुंचा...और सड़कों पर इलाज के लिए मांगता रहा पैसे

वर्तमान में कोरोना महामारी में भी ऐसा सामने आया है कि कमजोर इम्युनिटी पावर वाले व्यक्ति की मौत हुई है. ऐसे में सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए लोगों को जागरूक करने का प्रयास हम अपनी कला के माध्यम से कर रहे हैं. महावीर रामावत ने कहा कि तंबाकू और सिगरेट शरीर का और पैसे का नाश करती है, ऐसे में सेवन से क्या फायदा. रामावत का कहना है कि हमारा प्रयास है कि हमारी कला के माध्यम से लोग जागरूक हो.

यह भी पढ़ें.लापरवाहीः चूरू में डॉक्टरों ने मरीज के पेट में गोली होने के बावजूद कर दिया डिस्चार्ज

चित्रकार मुकेश पुरोहित ने कहा कि बदलते युग में लोग नशे के आदी होते जा रहे हैं और कई बार अलग-अलग तरह की नशीले पदार्थों का सेवन करते हुए लोगों को देखते हैं. उन्होंने कहा कि अपनी कला के माध्यम से कई बार शहर की ज्वलंत समस्याओं को उठाया है. ऐसे ही सामाजिक सरोकार के तहत हमने नशाखोरी के विरुद्ध अभियान छेड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details