बीकानेर.कोरोना से निपटने के लिए सरकारी स्तर पर काफी प्रयास किए जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण के डर की बजाय इसकी जागरूकता के महत्व को देखते हुए केंद्र सरकार ने आम लोगों तक एक नवाचार करते हुए आरोग्य सेतु ऐप लॉन्च किया और लोगों से इसके उपयोग को लेकर कोरोना संक्रमण से बचाव की शुरुआत की, जिसके चलते बड़ी संख्या में लोगों ने आरोग्य सेतु ऐप के माध्यम से अपनी जानकारी साझा की. संक्रमित लोगों की पहचान करने के साथ ही इसके प्रसार को रोकने में सरकार का आरोग्य सेतु ऐप लॉन्च करने का उद्देश्य भी सफल रहा.
बात करें बीकानेर की तो यहां अब तक कोरोना के करीब 2800 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से करीब 300 लोगों ने आरोग्य सेतु ऐप के माध्यम से खुद को कोरोना होने की पहचान करते हुए जांच कराई और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. बीकानेर में अब तक करीब तीन लाख से ज्यादा लोग इस ऐप को डाउनलोड कर चुके हैं. इस ऐप के उपयोगी होने की सवाल पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा कहते हैं कि यह लोगों के लिए काफी लाभदायक है. अपने आसपास कोविड- 19 होने के साथ ही खुद के किसी भी तरह के लक्षण होने पर भी यह सहायक है.
कोविड- 19 मरीज के बारे में मिलती है जानकारी...
आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के साथ ही इसमें कुछ सुझाव उपयोगकर्ता से मांगे जाते हैं, जिसमें उसके स्वास्थ्य की जानकारी भी शामिल है. यदि व्यक्ति में किसी तरह के कोरोना के लक्षण हैं तो अन्य लोगों को भी इस बारे में स्वत: ही जानकारी मिल जाती है. जिन्होंने अपने मोबाइल में इस ऐप को डाउनलोड किया है उन्हें आसपास मौजूद कोरोना संक्रमित और इससे संबंधित लक्षण से ग्रस्त व्यक्तियों की जानकारी भी यह ऐप देता है.
यह भी पढ़ेंःSpecial: कोरोना संक्रमण काल में साइकिल राइडिंग के जरिए जनता को जागरूक कर रहे भरतपुर के युवा
यह ऐप केंद्र सरकार की ओर से लांच किया गया था, इस ऐप के लॉन्च होते ही करोड़ों लोगों ने इसे डाउनलोड भी किया. लेकिन प्रदेश में अब तक कितने लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड किया, इसका डेटा राज्य सरकार के पास मौजूद नहीं है. क्योंकि इससे जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी सिर्फ केंद्र के पास ही मौजूद है.