बीकानेर. बालू और मिट्टी के रेतीले समंदर में भारतीय सेना की ओर से बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में सालाना युद्ध अभ्यास चल रहा है. अंतर्राष्ट्रीय भारत पाक सीमा से सटे जिले के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में भारतीय सेना के जांबाज अपने चुनिंदा उम्दा हथियारों का प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन में भारतीय सेना के नवीनतम स्वदेशी निर्मित K9 वज्र तोपों के साथ ही आर्टलरी गन की मारक क्षमता का परीक्षण किया गया.
हर साल होता है युद्ध अभ्यास
शौर्य प्रदर्शन के साथ ही अपने हथियारों की मारक क्षमता का परीक्षण करने के लिए हर साल सेना की ओर से युद्ध अभ्यास किया जाता है. सेना बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में युद्ध अभ्यास करती है और कई बार दूसरी देश की सेनाओं के साथ भी संयुक्त युद्धाभ्यास किया जाता रहा है.
पढ़ें:50th Anniversary Celebrations of 1971 War: स्वर्णिम विजय अभियान के तहत जैसलमेर पहुंची नौसैनिकों की मोटरसाइकिल रैली
स्वदेशी निर्मित हथियारों से झलका आत्मविश्वास
K-9 ऑटोमेटेड वज्र तोप का दक्षिण कोरियन और भारतीय तकनीक का इस्तेमाल करते हुए निर्माण किया गया है. पूरी तरह से मूवेबल तोप हर दिशा हमला कर सकती है और रेगिस्तान की रेतीली धोरों में भी यह तोप आसानी से दौड़ सकती हैं. इसके अलावा 130 MM आर्टिलरी गन का भी प्रदर्शन किया जा रहा है.
पढ़ें:'ध्रुव', 'रुद्र' और चेतक ने दिखाए आसमान में हैरतअंगेज कारनामे, स्वर्णिम विजय वर्ष पर भारतीय वायु सेना ने पेश किए कार्यक्रम
तपती धूप में भी चल रहा अभ्यास
दरअसल सेना के नियमित अभ्यास चलते रहते हैं. कभी जीरो डिग्री सेल्सियस तो कभी तपती लू के बीच 48 डिग्री सेल्सियस में भी सेना का अभ्यास होता है और महाजन फील्ड फायरिंग रेंज इसके लिए उपयुक्त जगह है.