राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भारत पाकिस्तान युद्धः 50 साल पूरे होने पर मनाया जाएगा स्वर्णिम विजय वर्ष, सेना आयोजित करेगी पेंटिंग प्रतियोगिता - सेना आयोजित करेगी पेंटिंग प्रतियोगिता

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए 1971 के युद्ध के 50 साल पूरे होने पर भारतीय सेना की ओर से स्वर्णिम विजय वर्ष मनाया जाएगा. इस मौके पर सेना की ओर से ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा.

भारत-पाकिस्तान युद्ध, India Pakistan war
सेना आयोजित करेगी पेंटिंग प्रतियोगिता

By

Published : Jul 19, 2021, 3:38 PM IST

बीकानेर. 1971 के भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध के 50 साल के पूरे होने पर भारतीय सेना की ओर से स्वर्णिम विजय वर्ष के रूप में मनाया जाएगा. स्वर्णिम विजय वर्ष की थीम पर सेना की ओर से ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 31 अगस्त रखी गई है.

पढ़ेंःसिद्धू की नियुक्ति पर बोले गहलोत- बधाई, उम्मीद है वे पार्टी की परंपरा का निर्वहन करेंगे

पेंटिंग में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए 3 फीट गुणा 2 फीट साइज की अनिवार्यता पेंटिंग के लिए रखी गई है. प्रतियोगिता में शामिल होने वाली पेंटिंग्स को भारतीय सेना की ओर से काम में लिया जाएगा. प्रतियोगिता में 1 जुलाई से आवेदन शुरू कर दिए गए हैं.

पढ़ेंःGround Report : घरों और नालों का गंदा पानी रोके बिना कैसे साफ हो पाएगा तालकटोरा ?

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहने वाले विजेता को 1 लाख रुपए नगद पुरस्कार दिया जाएगा तो वहीं, रनर अप को 50 हजार रुपए पुरस्कार दिया जाएगा. प्रतिभागी swarnimvijayvarsh.adgpi@gmail पर अपनी पेंटिंग मिल कर सकते हैं और चयनित होने वाली पेंटिंग को बाद में सेना की ओर से कलेक्ट किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details