राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर: इंडो यूएस युद्धाभ्यास में हथियारों का प्रशिक्षण, सरस्वती पूजन और पतंगबाजी करेंगे सैनिक - Arms training

बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में चल रहा भारत अमेरिकी सेनाओं का संयुक्त युद्धाभ्यास में मंगलवार को दोनों सेनाओं के सैनिकों ने हथियारों को चलाकर अभ्यास किया. इस दौरान एक दूसरे कब हथियारों को लेकर प्रशिक्षण लिया. मंगलवार को बसंत पंचमी के मौके पर सरस्वती पूजन होगा और पतंगबाज़ी भी होगी.

हथियारों का प्रशिक्षण  सरस्वती पूजन  पतंगबाज़ी करेंगे सैनिक  बीकानेर न्यूज  महाजन फील्ड फायरिंग रेंज  Bikaner News  Soldiers will kite  Saraswati Pujan  Arms training  Indo us maneuvers
सरस्वती पूजन और पतंगबाजी करेंगे सैनिक

By

Published : Feb 16, 2021, 11:37 AM IST

बीकानेर.बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में अमेरिकी और भारतीय अमेरिकी सेनाओं का संयुक्त युद्धाभ्यास अपने चरम पर है. इस दौरान दोनों सेनाओं के सैनिकों ने मंगलवार को हथियारों को चलाकर प्रशिक्षण प्राप्त किया.

इस दौरान महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में बंदूकों और अन्य हथियारों से निकली गोलियों की आवाज गूंजती नजर आई. फील्ड फायरिंग रेंज में मंगलवार को बसंत पंचमी के मौके पर सरस्वती पूजन होगा और इसके बाद दोनों सेनाओं के सैनिक साथ में पतंगबाजी का लुत्फ उठाएंगे.

यह भी पढ़ें:बीकानेर के भीखाराम चाहर साइकिल से दे रहे हैं पर्यावरण संरक्षण का संदेश, प्रदेश के 33 जिलों में कर रहे हैं भ्रमण

गौरतलब है कि लगातार 16 साल से दोनों सेनाओं के बीच संयुक्त रूप से चल रहा है और 8 फरवरी से शुरू हुए युद्धाभ्यास का समापन 21 फरवरी को होगा. युद्धाभ्यास से दोनों सेनाओं के सैनिक एक दूसरे से जहां रूबरू हो रहे हैं. वहीं एक दूसरे की सैन्य क्षमता और अत्याधुनिक हथियारों के बारे में भी अपडेट हो रहे हैं. साथ ही टेररिज्म काउंटर ऑपरेशन थीम पर युद्धाभ्यास से आतंक विरोधी गतिविधियों को रोकने में मदद मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details