राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पंचायत राज चुनाव: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और मंत्री भंवर सिंह भाटी ने किया प्रचार - Arjunram Meghwal campaigned

पंचायत राज चुनावों के तहत जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के लिए बीकानेर में पहले चरण के चुनाव 22 नवम्बर को होंगे. पंचायत चुनावों को लेकर रंगत अब पूरी तरह परवान पर है और राजनीतिक दल कांग्रेस और बीजेपी भी अब मतदाताओं तक संपर्क की हर कोशिश में जुटे हुए हैं.

जोधपुर में पंचायत राज चुनाव, पंचायत राज चुनाव के लिए प्रचार शुरू, जिला परिषद चुनाव, पंचायत समिति सदस्य चुनाव,  बीकानेर न्यूज, bikaner news, rajasthan latest news, Panchayat Raj Election 2020, Panchayat Raj elections in Rajasthan, Panchayat Raj elections in Jodhpur
मेघवाल और भाटी ने किया प्रचार

By

Published : Nov 22, 2020, 2:06 AM IST

बीकानेर.पंचायत राज चुनावों के तहत जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य के लिए हो रहे चुनावों को लेकर कांग्रेस और बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. अब बड़े नेता भी ग्रामीण सरकार के चुनाव को लेकर सक्रिय नजर आ रहे हैं.

मेघवाल और भाटी ने किया प्रचार...

शनिवार को केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल ने कोलायत विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसंपर्क किया और पार्टी प्रत्याशियों को जिताने की अपील की. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्यशियों के समर्थन में उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी भी कोलायत क्षेत्र के विभिन्न गांवों में दौरे पर रहे.

यह भी पढ़ें:बीकानेर: शहर कांग्रेस अध्यक्ष से बोले मदरसा सहयोगी, कहा- PM नहीं बनेंगे राहुल गांधी, खत्म हो जाएगी कांग्रेस

बीकानेर में पहले चरण में पांचू, श्रीडूंगरगढ़ और नोखा पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों के चुनाव होंगे. रविवार को मतदान दलों की रवानगी होगी. बीकानेर में कांग्रेस और बीजेपी के लिए यह चुनाव जहां राजनीतिक दलों में प्रतिस्पर्धा में प्रतिष्ठा का सवाल है. वहीं कांग्रेस और बीजेपी के बड़े नेताओं के लिए भी यह चुनाव प्रतिष्ठा का सवाल है.

यह भी पढ़ें:बीकानेर अनाज मंडी में हर दिन हो रही करीब एक लाख बोरी मूंगफली की आवक, कृषि विधयेक का नहीं असर

दरअसल, बीकानेर में बीजेपी से जिला परिषद का चुनाव लड़ रहे रवि शेखर जिला प्रमुख के लिए दावेदार हैं और केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल के पुत्र हैं. वहीं खाजूवाला से कांग्रेस विधायक गोविंद मेघवाल की पुत्री और पत्नी भी जिला परिषद सदस्य के लिए चुनाव लड़ रही हैं और कांग्रेस के जिला प्रमुख के दावेदार हैं. ऐसे में कहीं न कहीं दोनों पार्टियों के बड़े नेताओं के राजनीतिक वारिसों के लिए भी चुनाव महत्वपूर्ण है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details