राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में कंफ्यूज और खेमों में बंटी सरकार, जनता को भुगतना पड़ रहा खामियाजा : अर्जुन राम मेघवाल - Rajasthan news

केंद्रीय राज्यमंत्री और बीकानेर से सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने राजस्थान की गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने इसे कंफ्यूज सरकार बताया है. बीकानेर दौरे पर पहुंचे अर्जुन राम मेघवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

arjun ram meghwal interview, बीकानेर न्यूज, अर्जुन राम मेघवाल साक्षात्कार, मेघवाल का साक्षात्कार
अर्जुन राम मेघवाल से खास बातचीत

By

Published : Jan 22, 2020, 9:34 AM IST

बीकानेर.केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल मंगलवार को बीकानेर दौरे पर रहे. इस दौरान मेघवाल ने नगर निगम में रोड स्वीपर मशीन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में भी शिरकत की. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए मेघवाल ने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी.

अर्जुन राम मेघवाल से खास बातचीत

जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास को लेकर मेघवाल ने कहा, कि अनुच्छेद 370 हटाने के बाद कश्मीर में विकास के नए आयाम खुले हैं.यह भी उनकी योजना का एक हिस्सा है.

ये पढ़ेंः टिड्डी दल ने एक बार फिर किया जालोर पर अटैक, कार्यक्रम रद्द कर प्रभावित क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे सुखराम बिश्नोई

दिल्ली विधानसभा चुनाव पर मेघवाल ने कहा, कि उन्हें दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने का पूरा विश्वास है. मेघवाल ने ये भी कहा, कि महाराष्ट्र में भी जनता ने शिवसेना-भाजपा गठबंधन को बहुमत दिया था, लेकिन शिवसेना-कांग्रेस का गठबंधन अनैतिक है. वहीं जेपी नड्डा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद भाजपा में बदलाव को लेकर पूछे गए सवाल पर मेघवाल ने कहा, कि जेपी नड्डा के लंबे सियासी अनुभव का लाभ पार्टी को मिलेगा.

ये पढ़ेंः पंचायत चुनाव 2020 के दूसरे चरण का मतदान आज, 2312 ग्राम पंचायतों में डाले जाएंगे वोट

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, कि प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच कई मुद्दों पर विरोधाभास सामने आया है. मेघवाल ने ये तक कहा, कि यह कंफ्यूज सरकार है, जिसका खामियाजा राजस्थान की जनता को भुगतना पड़ रहा है. पश्चिमी राजस्थान में टिड्डी दल के हमले पर मेघवाल ने कहा, कि इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. केंद्र सरकार इस पूरे मामले पर गंभीर है और राज्य सरकार की हर संभव मदद करने को तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details