राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विधायक सिद्धि कुमारी ने स्वीकृत किए एक करोड़, पीबीएम अस्पताल में बनेगा ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट - पीबीएम अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट

बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट को लेकर बीकानेर पूर्व से भाजपा विधायक सिद्धि कुमारी ने विधायक कोष से एक करोड़ रुपये की अनुशंसा करते हुए ऑक्सीजन प्लांट के लिए स्वीकृति जारी की है। हवा से ऑक्सीजन जनरेशन के इस प्लांट की स्थापना के साथ ही बीकानेर में आने वाले दिनों में कुल 5 प्लांट स्थापित हो जाएंगे।

Oxygen Plant at PBM Hospital, Bikaner PBM Hospital
विधायक सिद्धि कुमारी ने स्वीकृत किए एक करोड़

By

Published : May 7, 2021, 7:07 AM IST

बीकानेर. पूर्व विधानसभा क्षेत्र की विधायक सिद्धि कुमारी ने पीबीएम अस्पताल में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाने के लिए विधायक कोष से एक करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है. विधायक सिद्धि कुमारी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के दौर में ऑक्सीजन की सबसे ज्यादा आवश्यकता है. ऑक्सीजन की कमी के कारण किसी भी मरीज को परेशानी नहीं हो, इसके मद्देनजर पीबीएम अस्पताल परिसर में हवा से ऑक्सीजन बनाने वाले जेनरेशन प्लांट के लिए एक करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं. उन्होंने पीबीएम अधीक्षक को यह कार्य अति शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिए हैं.

5वां प्लांट होगा स्थापित

पीबीएम अस्पताल में पहले से ही एक प्लांट शुरू हो चुका है, जिससे हर रोज डेढ़ सौ सिलेंडर जितनी ऑक्सीजन जनरेट हो रही है, तो वहीं दूसरा प्लांट नेवेली लिग्नाइट ने लगाने की स्वीकृति दी है. जिसका वर्क ऑर्डर हो चुका है, तो वहीं तीसरा प्लांट केंद्र सरकार की ओर से आने वाले 10 दिनों में स्थापित हो जाएगा. इसके अलावा एक सोलर कंपनी की ओर से भी एक प्लांट लगाया जाएगा.

डेढ़ माह पूर्व स्वीकृत किए थे एक करोड़

उल्लेखनीय है कि विधायक सिद्धि कुमारी ने मार्च के अंतिम सप्ताह में पीबीएम अस्पताल के मर्दाना ऑपरेशन थिएटर का उपकरणों सहित नवीनीकरण करवाने और इसे बैक्टीरिया फ्री बनाने के लिए विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास निधि के तहत एक करोड़ रुपये स्वीकृत किए थे. इससे पूर्व भी कोविड अस्पताल में प्लाज्मा थैरेपी शुरुआत करने के लिए 10 लाख तथा इसी दौरान चिकित्सकीय उपकरणों के लिए विधायक निधि से 30 लाख रुपये स्वीकृत किए थे. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के वर्तमान दौर में मरीजों को समयबद्ध चिकित्सा सुविधा मिले, इसके मद्देनजर किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी.

बेवजह बाहर ना निकलें आमजन

विधायक सिद्धि कुमारी ने कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर अधिक घातक है. वर्तमान में संक्रमण अधिक तेज गति से फैल रहा है. इसके मद्देनजर कोई भी व्यक्ति बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलें. जरूरी होने पर बाहर निकलने से पहले मास्क जरूर लगाएं और कोविड प्रोटोकॉल की पालना करें. उन्होंने कहा कि सतर्कता रखते हुए सामूहिक प्रयासों से कोरोना संक्रमण प्राप्त की जा सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details