बीकानेर. प्रदेश के सरकारी स्कूलों में व्याख्याता के खाली पदों को भरने की कवायद के बीच गुरुवार को 3770 व्याख्याताओं को नियुक्ति दे दी गई है. दरअसल राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा चयनित होने के बाद भी लंबे समय से नियुक्ति की बाट जोह रहे 17 विषयों के 3770 व्याख्याताओं की नियुक्ति के बाद प्रदेश के सरकारी स्कूलों में व्याख्याताओं के खाली पदों की कमी अब दूर होगी. शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने गुरुवार को इसके आदेश जारी किए हैं.
राजस्थान लोक सेवा आयोग से चयनित होने के बावजूद भी लंबे अरसे से नियुक्ति की आस लगाए प्रदेश के 3770 चयनित बेरोजगारों को आखिरकार व्याख्याता के पद पर नियुक्ति के आदेश गुरुवार को जारी हो गए है.