बीकानेर. रीट भर्ती परीक्षा में चप्पल में ब्लूटूथ डिवाइस (bluetooth device in slippers) लगाकर नकल कराने के गिरोह के मुख्य सरगना तुलसाराम कालेर की गिरफ्तारी के बाद शनिवार को कालेर से हुई पूछताछ के आधार पर पुलिस ने उसके तीसरे सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है. गंगाशहर थानाधिकारी रानीदान चारण ने बताया कि गंगाशहर थाना क्षेत्र के ही चौधरी कॉलोनी के निवासी राजू राम पुत्र रेवंतराम को पुलिस ने कालेर से हुई पूछताछ के आधार पर गिरफ्तार किया है.
रानीदान चारण ने बताया कि आरोपी राजू राम ने भी कॉलेज के लिए परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों से नकल की एवज में लेनदेन को लेकर सेटिंग कराने के लिए मध्यस्थ की भूमिका निभाई थी और कुछ अभ्यर्थियों से मिलवाया था. ऐसे में सीधे तौर पर नकल के लिए योजना बनाने और अभ्यर्थियों से मिलवाने के लिए राजूराम ने काम किया था.