राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

REET नकल गिरोह का तीसरा सरगना भी पुलिस के हत्थे चढ़ा - चप्पल में ब्लूटूथ डिवाइस

रीट भर्ती परीक्षा (REET exam 2021) में ब्लूटूथ चप्पल डिवाइस लगाकर नकल कराने के गिरोह की सरगना तुलसाराम कालेर की गिरफ्तारी के बाद शनिवार को पुलिस ने उसके तीसरे सहयोगी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

REET exam 2021, Bikaner news
REET नकल गिरोह का तीसरा सरगना गिरफ्तार

By

Published : Nov 6, 2021, 10:13 PM IST

बीकानेर. रीट भर्ती परीक्षा में चप्पल में ब्लूटूथ डिवाइस (bluetooth device in slippers) लगाकर नकल कराने के गिरोह के मुख्य सरगना तुलसाराम कालेर की गिरफ्तारी के बाद शनिवार को कालेर से हुई पूछताछ के आधार पर पुलिस ने उसके तीसरे सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है. गंगाशहर थानाधिकारी रानीदान चारण ने बताया कि गंगाशहर थाना क्षेत्र के ही चौधरी कॉलोनी के निवासी राजू राम पुत्र रेवंतराम को पुलिस ने कालेर से हुई पूछताछ के आधार पर गिरफ्तार किया है.

रानीदान चारण ने बताया कि आरोपी राजू राम ने भी कॉलेज के लिए परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों से नकल की एवज में लेनदेन को लेकर सेटिंग कराने के लिए मध्यस्थ की भूमिका निभाई थी और कुछ अभ्यर्थियों से मिलवाया था. ऐसे में सीधे तौर पर नकल के लिए योजना बनाने और अभ्यर्थियों से मिलवाने के लिए राजूराम ने काम किया था.

यह भी पढ़ें.REET परीक्षा नकल का मास्टरमाइंड तुलछाराम 5 दिन पुलिस रिमांड पर, दो अन्य आरोपी को 2 दिन के रिमांड पर

पुलिस ने कालेर की गिरफ्तारी के बाद उसके दो सहयोगियों सहीराम और राजा राम को गिरफ्तार किया था जिसमें सहीराम खुद अभ्यर्थी था तुम्हीं राजाराम कॉलेज संचालक था और पेपर आउट कर तुलसाराम तक पहुंचाने को लेकर जिम्मेदारी निभाने वाला था. ऐसे में अब कालेर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसके सहित कुल 4 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

वहीं रीट परीक्षा के दौरान ही एक अभ्यर्थी के साथ ही कुल 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जिनमें कालेर के सहयोगी भी शामिल थे. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में पुलिस कुछ और लोगों को भी कॉलेर से हुई पूछताछ के आधार पर गिरफ्तार करेगी और यह लोग भी नकल करवाने को लेकर योजना बना रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details