बीकानेर. विशेष पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना (Special Pre matric Scholarship Scheme) के तहत शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए प्रदेश के उच्च प्रतिष्ठित निजी विद्यालयों में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए चयनित विद्यार्थियों को शुक्रवार को विद्यालय आवंटन कर दिया गया. शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने विद्यालय आवंटन के आदेश जारी किए.
जारी आदेशों में प्रदेश के अनुमोदित निजी उच्च प्रतिष्ठित विद्यालयों में इन विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा. इसका पूरा खर्च सरकार वहन करेगी. प्रवेश पाने वाले विद्यार्थी कक्षा 6 से 12 तक इन्हीं स्कूलों में अध्ययन करेंगे. जून महीने में विशेष पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत चयन के लिए परीक्षा हुई थी. जारी आदेशों में विद्यालयों को भी विद्यार्थियों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं वसूली जाने को लेकर निर्देश दिए गए हैं.