बीकानेर. जिले के नयाशहर थाना क्षेत्र के पूगल रोड पर शुक्रवार देर रात हुई फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई. जिसके मामले में शनिवार को बीकानेर में लोगों का आक्रोश नजर आया और कोर्ट गेट पर लोग धरना पर बैठ गए.
युवक के मौत के बाद धरने पर बैठे परिजन और व्यापारी शुक्रवार देर रात बीकानेर के आचार्यों के चौक में अगरबत्ती का व्यापार करने वाली गिरिराज अग्रवाल की कुछ लोगों ने फायरिंग करके हत्या कर दी. जिसके बाद परिजन और अग्रवाल समाज के साथ ही आम लोगों ने अपनी मांगों को पूरी नहीं होने तक कोटगेट पर जाम लगा दिया और टायर जलाकर विरोध जताया. फिलहाल मौके पर लोग जाम लगाकर बैठे हुए हैं और मृतक के परिवार को 50,00,000 रुपए मुआवजा, मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक मृतक का पोस्टमार्टम नहीं कराने और शव नहीं लेने की बात कही है.
पढ़ेंः बीकानेर: 4 दिन में तीसरी बार चली गोली, एक व्यक्ति की मौत
शहर भाजपा के महामंत्री और कुछ दिन पहले अपने भतीजे के घर पर फायरिंग की घटना को झेल चुके मोहन सुराणा का कहना था कि बीकानेर अब अपराधियों का गढ़ बनता जा रहा है. जब तक प्रशासन ऐसे लोगों को सबक नहीं सिखाएगा और मृतक के परिवार की मांगों को पूरी नहीं करेगा हम लोग पीछे नहीं हटेंगे. वहीं, जुगल राठी का कहना था कि बीकानेर व्यापार से जुड़े सभी लोग अब आक्रोशित हैं. साथ ही हर रोज इस तरह की हो रही घटनाओं पर यदि जल्द ही एक्शन नहीं लिया गया तो बीकानेर में संपूर्ण बंद का कदम भी उठाया जाएगा.
पढ़ेंः दौसा: बारातियों से भरी बस पलटने से एक की मौत, 20 से अधिक बाराती घायल
मंगलवार को राठी की कार पर भी कुछ लोगों ने फायरिंग की थी हालांकि राठी उस वक्त कार में नहीं थे. व्यवसायी हनुमान अग्रवाल का कहना है कि मृतक के परिवार को 50 लाख का मुआवजा सरकारी नौकरी और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होने के लिखित आश्वासन दिए जाए. जिसके बाद ही हम लोग पोस्टमार्टम कराएंगे और शव लेंगे. फिलहाल मौके पर भारी पुलिस जाब्ता मौजूद है और शहर के विभिन्न थानों के थानाधिकारी के साथ ही सीओ सिटी सीओ सदर भी मौजूद है