राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Exclusive: उप महापौर पद के नामांकन के बाद बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों की etv bharat पर खास बातचीत

बीकानेर नगर निगम के उपमहापौर पद के लिए कांग्रेस और भाजपा ने बुधवार को अपने उम्मीदवार उतारे. कांग्रेस ने जावेद परिहार और भाजपा ने राजेंद्र पवार को उम्मीदवार बनाया है. दोनों ने ही नामांकन के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

Deputy Mayor in Bikaner, ईटीवी भारत से बातचीत, कांग्रेस और भाजपा उम्मीदवार
बीकानेर में उपमहापौर पद के उम्मीदवारों ने टीवी भारत से की खास बातचीत

By

Published : Nov 27, 2019, 1:40 PM IST

बीकानेर.नगर निगम के उपमहापौर पद के लिए बुधवार को कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों ने अपने उम्मीदवार उतार दिए. कांग्रेस ने पिछले नगर निगम बोर्ड में नेता प्रतिपक्ष रहे जावेद परिहार को मैदान में उतारा है. वहीं, भाजपा ने राजेंद्र पवार पर दांव खेला है.

नामांकन से ठीक पहले कांग्रेस और भाजपा ने अपने प्रत्याशियों के नाम तय किया गया. कांग्रेस उम्मीदवार जावेद परिहार और भाजपा उम्मीदवार राजेंद्र पवार ने नामांकन के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत की. दोनों ने ही बातचीत के दौरान कहा कि वो शहर के विकास को लेकर काम करेंगे.

बीकानेर में उपमहापौर पद के उम्मीदवारों ने टीवी भारत से की खास बातचीत

भाजपा के राजेंद्र पवार ने कहा कि नगर निगम में भाजपा का महापौर है और वो अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं. महापौर के साथ कंधे से कंधा मिलाकर शहर के विकास में अपना योगदान देंगे. वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार जावेद परिहार ने कहा कि वो पिछले 10 साल से पार्षद रहे हैं. उनके भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों में अच्छे संबंध है और उन्होंने भी खुद की जीत निश्चित बताते हुए परिणाम का इंतजार करने की बात कही.

पढ़ें: बीकानेर में बीजेपी की सुशीला कंवर बनीं 'महापौर', शहर के विकास को बताया प्राथमिकता

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान रवि परिहार ने बीकानेर नगर निगम में भाजपा महापौर को कांग्रेसी पार्षदों की ओर से पूरे सहयोग की बात भी कही. रवि परिहार ने कहा कि शहर के विकास में भी महापौर सुशीला कंवर का पूरा साथ देंगे और उन्हें उम्मीद है कि पिछले पांच साल जिस तरह से भाजपा के पूर्व महापौर नारायण चोपड़ा का कार्यकाल रहा, वैसा कार्यकाल अब नहीं रहेगा और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने का फायदा महापौर सुशीला कंवरको दिलाने में अपना पूरा सहयोग करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details