बीकानेर. जहां एक ओर पूरे देश में विश्व कैंसर दिवस के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. वहीं दूसरी ओर बीकानेर में भी इस अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिससे कैंसर के प्रति लोगों मे जागरूकता फैल सके.
इस मौके पर एक निजी संस्था कैंसर रोगियों और उनके परिजनों को मुफ्त में खाना खिलाने वाली थी, इस दौरान जिला प्रशासन और अस्पताल प्रशासन ने अतिक्रमण के नाम पर संस्था को मिली जमीन पर बुलडोजर चलाने की धमकी देने लगा और लोगों को वहां से हटा दिया, जिससे संस्था के लोग बेहद निराश हो गए हैं.
इस पर संस्था के लोगों ने जिला प्रशासन और पीबीएम अस्पताल प्रशासन पर हठधर्मिता का आरोप लगाया है. साथ ही कहा है कि हमें यह जगह देने से पहले अस्पताल प्रशासन ने हमें यह जमीन यह कहकर दी थी कि आने वाले समय में हम आपको स्थाई जगह दे देंगे.