राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Accident in Bikaner: बीकानेर में सड़क हादसे में ADJ की मौत, तीन घायल - Accident in Bikaner

बीकानेर के पूगल थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे (Accident in Bikaner) में महिला न्यायिक अधिकारी सरोज चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दुर्घटना में अन्य तीन लोगों का इलाज पीबीएम अस्पताल में चल रहा है.

ADJ Saroj chaudhary died in road accident
बीकानेर में सड़क हादसे में ADJ की मौत

By

Published : May 16, 2022, 2:23 PM IST

बीकानेर.शहर के पूगल थाना क्षेत्र के नुरसर और जालवाली के बीच सोमवार को एक सड़क हादसे में महिला न्यायिक अधिकारी सरोज चैधरी की मौत हो (ADJ Saroj chaudhary died in road accident ) गई, वहीं इस हादसे मे तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज पीबीएम अस्पताल में चल रहा है.

पढ़ें.Bus Accident In Rajsamand: यात्री बस और ट्रेलर की भिड़ंत में गई 4 की जान, घायलों का चल रहा इलाज

जानकारी के अनुसार इंदिरा गांधी नहर परियोजना के एक अभियंता सरकारी गाड़ी से अपने ड्राइवर के साथ नूरसर की तरफ जा रहे थे. इस बीच उनकी गाड़ी की सामने से आ रही निजी नंबर की बोलैरो से टक्कर हो गई. निजी नंबरों की कार में महिला न्यायिक अधिकारी सरोज चौधरी सवार थीं. इस दुर्घटना में सरोज चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. चौधरी अनूपगढ़ में एडीजी के पद पर कार्यरत थीं. हादसे की सूचना मिलने के बाद जामसर एसएचओ पवन सिंह और पूगल पुलिस मौके पर पहुंची.

ABOUT THE AUTHOR

...view details