राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एडीजी हेमंत प्रियदर्शी रहे बीकानेर दौरे पर, ली क्राइम कंट्रोल को लेकर बैठक - एडीजी हेमंत प्रियदर्शी

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और बीकानेर रेंज के प्रभारी आईपीएस हेमंत प्रियदर्शी मंगलवार को बीकानेर के दौरे पर रहे. बीकानेर रेंज का प्रभारी बनने के बाद प्रियदर्शी का यह पहला बीकानेर दौरा रहा. मंगलवार को उन्होंने बीकानेर जिले के सीओ और एएसपी स्तर के अधिकारियों की बैठक ली और कानून-व्यवस्था को लेकर समीक्षा की.

Crime Control Meeting, ADG visits Bikaner
एडीजी हेमंत प्रियदर्शी रहे बीकानेर दौरे पर

By

Published : Aug 11, 2020, 5:12 PM IST

बीकानेर.अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी मंगलवार को बीकानेर के दौरे पर रहे. बीकानेर रेंज प्रभारी के तौर पर पहली बार बीकानेर आए हेमंत प्रियदर्शी ने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया और मातहत कर्मचारियों से फाइलों को लेकर जानकारी प्राप्त की. इस दौरान एसपी प्रहलाद सिंह के साथ उन्होंने जिले में कानून-व्यवस्था को लेकर जानकारी ली.

एडीजी हेमंत प्रियदर्शी रहे बीकानेर दौरे पर

इसके बाद उन्होंने सदर थाना स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में एडीजी हेमंत प्रियदर्शी ने बीकानेर जिले के सीओ और एएसपी स्तर के अधिकारियों की बैठक लेकर कानून व्यवस्था की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना काल में पुलिस ने बेहतर काम किया है और आमजन में पुलिस को लेकर एक अच्छी छवि बनी है. अब इस संकट से निपटना भी एक चुनौती है. पुलिस उसके लिए भी पूरी तरह से मुस्तैद है.

पढ़ें-जयपुर में 55 थाना इलाकों के 393 स्थानों में लगाया गया आंशिक कर्फ्यू

संभाग में सीमावर्ती राज्यों की सीमा के साथ ही अंतरराष्ट्रीय सीमा को लेकर चौकसी के सवाल पर उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. ड्रग माफिया और संगठित अपराध के खिलाफ लगातार काम कर रही है. बीकानेर जिले में हाल ही में लगातार पांच मर्डर की हुई घटनाओं को लेकर किए सवाल पर उन्होंने कहा कि इसकी उन्होंने जानकारी ली है. सभी आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. साथ ही गैंगवार जैसी बात नहीं है, लेकिन पुरानी रंजिश की बात सामने आई है.

पढ़ें-जयपुर में बढ़ी रही कोरोना मरीजों की संख्या, कलेक्टर ने कहा- गंभीर मरीजों पर कर रहे ज्यादा फोकस

रेंज प्रभारी के तौर पर उन्होंने सोमवार को चूरू का दौरा भी किया था और मंगलवार को बीकानेर का दौरा किया. अब हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर का दौरा कर वहां भी कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे और कानून-व्यवस्था को लेकर कोई कोताही नहीं बरती जाएगी. इससे पहले अधिक पुलिस अधीक्षक शहर पवन कुमार मीणा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार के साथ भी एडीजी ने जिले में कानून-व्यवस्था को लेकर फीडबैक लिया. समीक्षा बैठक में भी एडीजी हेमंत प्रियदर्शी ने संगठित अपराधियों पर लगाम कसने को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details