बीकानेर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) बीकानेर इकाई ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के संयुक्त विधि परामर्शी बद्रीनारायण व्यास को रंगे हाथों ट्रैप किया है. आमतौर पर एसीबी रिश्वत की राशि लेते वक्त आरोपी को रंगे हाथों ट्रैप करती है, लेकिन गुरुवार को हुई कार्रवाई में संयुक्त विधि परामर्शी की ओर से रिश्वत की राशि वापस परिवादी को लौटाते समय ट्रैप की कार्रवाई की गई है.
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया ने बताया कि नागौर निवासी परिवादी का शिक्षा विभाग में नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर प्रकरण चल रहा था. उसको लेकर संयुक्त विधि परामर्शी बद्रीनारायण व्यास ने काम करवाने की एवज में 30 हजार रुपए की मांग की थी और राशि प्राप्त कर ली थी. लेकिन परिवादी का प्रकरण खारिज हो गया, ऐसे में परिवादी की ओर से वापस दी हुई राशि की मांग करने पर उसे गुरुवार को राशि दी गई. इस दौरान उसको ट्रैप किया गया.
पढ़ें-चूरू ACB की कार्रवाई, 10 हजार की रिश्वत लेते ग्राम सेवक गिरफ्तार