राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर ACB की कार्रवाई, रिश्वत में ली राशि को लौटाना पड़ा भारी

बीकानेर ACB टीम ने गुरुवार को शिक्षा विभाग के संयुक्त विधि परामर्शी को रिश्वत की राशि को वापस लौटाते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया है. आरोपी रिश्वत की यह राशि नियुक्ति प्रकरण में काम करवाने की एवज में 30 हजार रुपए की मांग की थी.

Action of Bikaner ACB,  Education Department Joint Law Consultant arrested
बीकानेर ACB की कार्रवाई

By

Published : Oct 15, 2020, 4:19 PM IST

बीकानेर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) बीकानेर इकाई ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के संयुक्त विधि परामर्शी बद्रीनारायण व्यास को रंगे हाथों ट्रैप किया है. आमतौर पर एसीबी रिश्वत की राशि लेते वक्त आरोपी को रंगे हाथों ट्रैप करती है, लेकिन गुरुवार को हुई कार्रवाई में संयुक्त विधि परामर्शी की ओर से रिश्वत की राशि वापस परिवादी को लौटाते समय ट्रैप की कार्रवाई की गई है.

बीकानेर ACB की कार्रवाई

एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया ने बताया कि नागौर निवासी परिवादी का शिक्षा विभाग में नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर प्रकरण चल रहा था. उसको लेकर संयुक्त विधि परामर्शी बद्रीनारायण व्यास ने काम करवाने की एवज में 30 हजार रुपए की मांग की थी और राशि प्राप्त कर ली थी. लेकिन परिवादी का प्रकरण खारिज हो गया, ऐसे में परिवादी की ओर से वापस दी हुई राशि की मांग करने पर उसे गुरुवार को राशि दी गई. इस दौरान उसको ट्रैप किया गया.

पढ़ें-चूरू ACB की कार्रवाई, 10 हजार की रिश्वत लेते ग्राम सेवक गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि राजस्थान में इस तरह का यह तीसरा प्रकरण है, जिसमें रिश्वत की राशि वापस लौटाते हुए आरोपी को ट्रैप किया गया है. बीकानेर संभाग में इस तरह का यह पहला प्रकरण बताया जा रहा है. ट्रैप की कार्रवाई एसीबी के पुलिस निरीक्षक अनिल शर्मा के नेतृत्व में की गई. पूनिया ने बताया कि आरोपी के निवास स्थान पर भी सर्च शुरू किया गया है.

शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में एसीबी की ट्रैप की कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया. इसके बाद मुख्य बिल्डिंग और आसपास के कक्ष के कर्मचारी भी संयुक्त विधि परामर्शी के चेंबर के बाहर माहौल देखने के लिए जमा हो गए. इस दौरान शिक्षा विभाग में दिनभर कर्मचारियों के बीच ट्रैप कार्रवाई को लेकर भी चर्चा होती देखी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details