राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

REET परीक्षा में चप्पल में डिवाइस लगाकर नकल कराने वाला सरगना गिरफ्तार, तुलसाराम के पास से 4 दर्जन से ज्यादा ब्लैंक चेक किए बरामद

रीट परीक्षा में बीकानेर में चप्पल में ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर नकल कराने के मामले में पुलिस ने 40 दिन बाद गिरोह के सरगना तुलसाराम को गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तुलसाराम के पास से 4 दर्जन से ज्यादा ब्लैंक चैक मिले हैं.

bikaner news, reet exam
REET परीक्षा में चप्पल में डिवाइस लगाकर नकल कराने वाला सरगना गिरफ्तार

By

Published : Nov 4, 2021, 4:32 PM IST

Updated : Nov 4, 2021, 5:18 PM IST

बीकानेर.राजस्थान की सबसे बड़ी परीक्षा REET का पेपर लीक और नकल के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने चप्पल में डिवाइस लगाने वाले सरगना तुलसाराम कालेर को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह इंदौरिया ने पत्रकारों ने बताया कि सरगना तुलसाराम को जयपुर से एक फ्लैट से गिरफ्तार किया गया है. अब उससे आगे की पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है.

तुलसाराम ने अपने रिश्तेदार के नाम पर जयपुर में किराये से फ्लैट ले रखा था. बीकानेर पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर फ्लैट पर दबिश दी और तुलसाराम को गिरफ्तार कर लिया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) शैलेंद्र सिंह ने बताया कि अब पुलिस तुलसाराम से गहनता से पूछताछ करेगी और इस बात का पता लगाएगी कि उसने किन-किन लोगों के की चप्पलों में डिवाइस लगाए और नकल करवाई.

पढ़ें.रीट परीक्षा परिणाम में जल्दबाजी से साबित हो रही है पेपर लीक में संलिप्तता - किरोड़ी लाल मीणा

तुलसाराम के पास मिले 4 दर्जन ब्लैंक चेक

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तुलसाराम को गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने फ्लैट से करीब 4 दर्जन से ज्यादा ब्लैंक चेक बरामद भी किए हैं. हालांकि, पुलिस ने अभी तक किसी भी तरह से इस मामले में और कोई खुलासा नहीं किया है. पुलिस पूछताछ के बाद ही आगे की कार्रवाई करेगी. इस मामले में पुलिस आने वाले दिनों में कुछ और लोगों की भी गिरफ्तारी कर सकती है.

Last Updated : Nov 4, 2021, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details