बीकानेर.नया शहर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गुरुवार शाम को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, घटना की जानकारी मिलने के बाद जिले की पुलिस पूरी तरह से इस मामले में जुट गई थी और जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पर भी दबाव देखने को मिल रहा था.
घटना के विरोध में मोहल्लेवासियों ने भी गुरुवार दिन में विरोध प्रदर्शन किया था और इस दौरान पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर भी सवाल खड़े किए थे. बुधवार को ही नई एसपी प्रीति चंद्रा ने कार्यभार ग्रहण किया था और बुधवार देर रात ही दुष्कर्म की वारदात के बाद पुलिस के लिए मामला चुनौतीपूर्ण हो गया था. ऐसे में गुरुवार को सीओ सिटी सुभाष शर्मा की अगुवाई में सभी थानाधिकारी आरोपी की तलाश में जुटे रहे.