बीकानेर. जिले के बीछवाल थाना क्षेत्र में सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे 4 मजदूरों की दम घुटने (four laborers died in Septic tank) से मौत हो गई. ऊन मिल के सेप्टिक टैंक की सफाई करने के लिए रविवार को चार मजदूर आए थे. टैंक में सफाई के दौरान गंदगी और जहरीली गैस फैलने के कारण उनकी सांसें थम गईं. घटना जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व अन्य मंत्रियों ने मजदूरों की मौत पर दुख जताया है.
शहर के बीछवाल थाना क्षेत्र में करणी औद्योगिक क्षेत्र में आज दर्दनाक हादसा (Accident in Bikaner) हो गया. घटना एक वुलेन फैक्ट्री के सेप्टिक टैंक की सफाई करने के लिए चार मजदूर उतरे थे. टैंक में गंदगी और भीषण दुर्गंध बर्दाश्त नहीं कर पाने पर सभी की दम घुटने से मौत हो गई. टना में तीन मजदूरों ने टैंक में ही दम तोड़ दिया जबकि एक को पीबीएम रैफर किया गया. वहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया. घटना से फैक्ट्री में मौजूद मजदूरों में अफरातफरी का माहौल रहा.