बीकानेर. जिले के देशनोक थाना क्षेत्र के पलाना गांव के पास सुबह एक मिनी बस और बोलेरो की भीषण भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई.
देशनोक दर्शन कर लौटते 7 श्रद्धालुओं की मौत दरअसल, बस बीकानेर से देशनोक की तरफ जा रही थी और बस में केवल चालक और परिचालक ही मौजूद थे. वहीं सामने से एक बोलेरो आ रही थी, जिसमें लोग देशनोक में करणी माता मंदिर के दर्शन कर वापस आ रहे थे. बोलेरो में सवार लोग देशनोक में करणी माता मंदिर के दर्शन करके वापस लौट रहे थे. बोलेरो में सवार लोग रतनगढ़ के ठठावता गांव के एक ही परिवार के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं.
घटना की जानकारी मिलने के बाद एडिशनल एसपी ग्रामीण सुनील कुमार मौके पर पहुंचे और मृतकों के शवों और घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल भिजवाया. जहां मृतकों के शव बीकानेर के पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गए. वहीं घायलों को ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया.
यह भी पढ़ें- बाड़मेर :ट्रक और कार में जबरदस्त भिड़ंत, 3 की मौत
घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. बीकानेर सदर सीओ पवन कुमार भदौरिया ने बताया कि देशनोक में दर्शन कर रतनगढ़ के ठठावता गांव के लोग वापस बीकानेर से रतनगढ़ की ओर जा रहे थे. रास्ते में पलाना के पास सामने से आ रही बस से भिड़ंत में एक घटना हो गई. उधर घायलों के ट्रॉमा सेंटर पहुंचते ही वहां मौजूद चिकित्सकों ने उनकी सार संभाल की.
यह भी पढ़ें- सीकर : यूनियन बैंक में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
घटना में 4 महिलाओं और तीन पुरुषों की मौत हुई है. घटनास्थल पर ही 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन ने रास्ते में अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस ने मृतकों के रिश्तेदारों को उनके गांव में सूचना दे दी है और परिजनों के आने के बाद ही उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा.