बीकानेर. बीकानेर में बुधवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उपखंड अधिकारी कार्यालय के एक लिपिक और एक वकील को 18000 रुपये की रिश्वत लेते हुए ट्रैप कर लिया. बताया जा रहा है कि भूमि अंकन के शुद्धीकरण को लेकर रिश्वत की राशि दी गई थी.
एसीबी को इसकी सूचना परिवादी ने दे दी थी. इसके बाद एसीबी की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की है. एसीबी के अफसर अभी आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं. उपखंड अधिकारी कार्यालय के लिपिक का नाम सतपाल सिंह जबकि एडवोकेट का नाम ओमप्रकाश है.
बुधवार को जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उपखंड अधिकारी कार्यालय के रीडर और एक वकील को ₹18000 की रिश्वत की राशि लेते ट्रैप किया है. बताया जा रहा है कि भूमि अंकन के शुद्धीकरण को लेकर रिश्वत की राशि दी गई थी. एसीबी को इसकी सूचना परिवादी ने दे दी थी. इसके बाद एसीबी की टीम ने मौके पर पहुंचकर कारवाई की. एसीबी के इंस्पेक्टर दिलीप खत्री ने बताया कि परिवादी का नाम गोपनीय रखा गया है.
पढ़ें-जयपुर: 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते एक्सईएन समेत 4 लोग गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि परिवादी ने हाल ही में एक जमीन की खरीद की थी और बाद में उसे खसरा नंबर में त्रुटि होने की जानकारी मिली. इसके बाद उसने एसडीएम कार्यालय में एक प्रार्थना पत्र भी दिया. इस दौरान कार्यालय के कनिष्ठ सहायक कम एसडीएम रीडर सतपाल सिंह ने उससे ₹18000 की मांग की और परिवादी ने इसकी सूचना एसीबी को दे दी. खत्री ने बताया कि जब परिवादी इस राशि को लेकर पहुंचा तो रीडर सतपाल ने रुपये एडवोकेट ओम प्रकाश को देने के लिए कहा.
पढ़ें-ACB की कार्रवाई, डेयरी चेयरमैन दो लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार
एडवोकेट ओमप्रकाश ने उस राशि को किसी तीसरे व्यक्ति को यह राशि सौंपने के लिए कहा. खत्री ने बताया कि मौके पर एसीबी की टीम ने ट्रैप की कार्रवाई की. इस दौरान तीसरा व्यक्ति रिश्वत की राशि लेकर चला गया और रीडर और एडवोकेट को ट्रैप किया गया. उन्होंने बताया कि तीसरे व्यक्ति के संबंध में पूछताछ की जा रही है.
आरोपियों को लेकर स्पेशल यूनिट कार्यालय चली गई एसीबी टीम
आमतौर पर एसीबी के अधिकारी कार्रवाई के बाद मामले की जानकारी तुरंत ही दे देते हैं, लेकिन बुधवार को कोर्ट में हुई इस कार्रवाई के बाद एसीबी की टीम दोनों आरोपियों को लेकर एसीबी स्पेशल यूनिट कार्यालय चली गई. यहां कार्रवाई के बाद मीडिया को जानकारी दी गई.