राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर ACB की बड़ी कार्रवाई...AEN और जूनियर असिस्टेंट को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

बीकानेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए डबल ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसीबी की टीम ने आईजीएनपी कार्यालय में कार्यरत एक एईएन और एक जूनियर असिस्टेंट को बिल पास करने की एवज में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

bribery in Bikaner, ACB action in Bikaner
बीकानेर एसीबी का डबल धमाका

By

Published : Dec 17, 2020, 8:37 PM IST

बीकानेर. एसीबी की टीम ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए डबल ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया. इंदिरा गांधी नहर परियोजना के मुख्य अभियंता कार्यालय के खंड कार्यालय में कार्यरत एक सहायक अभियंता और एक जूनियर असिस्टेंट को एसीबी की टीम ने उनके कार्यालय में ही रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

बीकानेर एसीबी का डबल धमाका

ब्यूरो के बीकानेर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में सहायक अभियंता दिनेश कुमार को 8000 रुपये और जूनियर असिस्टेंट पवन कुमार को 15000 रुपये की राशि रिश्वत के रूप में लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी रजनीश पूनिया ने बताया कि आईजीएनपी में कार्यरत एक फर्म के बिल पास करने की एवज में दोनों ईश्वर की राशि की मांग की थी, जिसमें यह ने खुद के लिए 8000 रुपये और जूनियर असिस्टेंट ने खुद और अन्य अधिकारियों के लिए 15000 रुपये की रिश्वत की राशि ली थी. फिलहाल दोनों की घरों की तलाशी ली जा रही है और अन्य अधिकारियों की भूमिका की जांच की जा रही है.

पढ़ें-आंख में मिर्ची पाउडर डालकर युवक से सवा दो लाख की लूट

साल 2020 में अब तक एसीबी बीकानेर ने 15 ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया है. ट्रैप की कार्रवाई टीम में ब्यूरो के उप अधीक्षक भूपेंद्र सोनी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details