बीकानेर.राजस्थान की राजनीति में पिछले 25 दिन से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन प्रदेश में जारी सियासी संग्राम खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. विधायकों के खरीद-फरोख्त के मामले में एसीबी ने दलाल संजय जैन को गिरफ्तार किया है. वहीं शनिवार को एसीबी ने संजय जैन के विभिन्न ठिकानों पर पहुंचकर छानबीन शुरू की. एसीबी की टीम संजय जैन के लूणकरणसर स्थित पैतृक आवास पर भी पहुंची. बीकानेर ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया के नेतृत्व में पहुंची टीम ने दलाल के पैतृक आवास के विभिन्न कमरों की तलाशी ली.
लूणकरणसर में ओसवाल भवन के पास संजय जैन के पैतृक आवास पर एसीबी की टीम के पहुंचने की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग घर के बाहर जमा हो गए, हालांकि आवास से कुछ दूरी पर ही पुलिस के जवानों ने लोगों को रोक दिया. जैन के पैतृक आवास पर पहुंची एसीबी टीम को मकान में कई कमरों में ताला लगा मिला. जिसके बाद बाजार से ताला तोड़ने वाले शख्स को बुलवाकर ताला खुलवाया.
ACB कर रही पूछताछ
वहीं आरोपी संजय जैन से एसीबी मुख्यालय में पूछताछ की जा रही है. बता दें कि आरोपी संजय जैन को शुक्रवार एसीबी के अधिकारियों ने कोर्ट में पेश किया था. जहां से उसे 4 दिन की पुलिस कस्टडी में एसीबी को सौंपा गया है.