बीकानेर.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक बीएल सोनी सोमवार को बीकानेर के दौरे पर रहे. इस दौरान रविंद्र रंगमंच में सोनी ने आम जनता के साथ संवाद किया और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की ओर से की गई कार्रवाई को लेकर जानकारी दी. सोनी ने अपील करते हुए कहा कि आम जनता के काम को लेकर सरकारी कार्यालयों में यदि रिश्वत की मांग की जाती है, तो जनता उसका मुखर होकर विरोध करे. साथ ही इस बात का प्रण ले कि कभी भी किसी को अपने जायज काम के लिए रिश्वत नहीं देंगे.
उन्होंने ब्यूरो की ओर से पिछले दिनों में किए गए नवाचार और भ्रष्टाचार के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि लोगों में अब जागरूकता बढ़ी है. भ्रष्टाचार से जुड़ी कार्रवाई को लेकर आमजन ने अपनी शंकाएं बताई और सोनी ने सवालों का जवाब दिया.