राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर: ACB ने 12 हजार रुपये की घूस लेते पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा - रंगे हाथों गिरफ्तार

बीकानेर में मंगलवार को एसीबी की टीम ने एक पटवारी को 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. परिवादी के द्वारा एसीबी में की गई शिकायत के सत्यापन के बाद पुलिस निरीक्षक भूपेंद्र कुमार सोनी और मनोज कुमार की टीम ने ये कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि जमीन के नामांतरण करवाने की एवज में रिश्वत की मांग की गई थी.

ACB arrested Patwari, बीकानेर न्यूज़
बीकानेर में रिश्वत लेते पटवारी को एसीबी की टीम ने किया गिरफ्तार

By

Published : Sep 15, 2020, 6:13 PM IST

बीकानेर.एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पटवारी को 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि जिले के कतरियासर के पटवारी मोहन सिंह ने परिवादी की जमीन के नामांतरण करवाने की एवज में रिश्वत की मांग की थी.

बीकानेर में रिश्वत लेते पटवारी को एसीबी की टीम ने किया गिरफ्तार

पढ़ें:राजस्थान : पुलिस ने 5 हथियार तस्करों को दबोचा...10 पिस्टल, 2 देशी कट्टा, कारतूस और दो कार जब्त

जोधपुर रेंज के उप महानिरीक्षक डॉक्टर विष्णु कांत और एसीबी बीकानेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया के निर्देशन में ये कार्रवाई हुई है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया ने बताया कि हकीकत रियाल के पटवारी मोहनलाल को 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. पटवारी ने ये रिश्वत परिवादी से जमीन की दो गिफ्ट डीड और 2 रिलीज डेट का नामांतरण दर्ज करवाने की एवज में मांगी थी.

पढ़ें:अजमेर की नाबालिग से जयपुर ले जाकर दुष्कर्म का मामला, कोर्ट ने आरोपी को भेजा जेल

पुलिस के मुताबिक परिवादी के द्वारा एसीबी में की गई शिकायत के सत्यापन के बाद पुलिस निरीक्षक भूपेंद्र कुमार सोनी और मनोज कुमार की टीम ने पटवारी के शिव बाड़ी स्थित कार्यालय में 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते उसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया. इस दौरान टीम के अकाउंट हेड कांस्टेबल बजरंग सिंह, अमरीक सिंह, गिरधारी दान और ज्ञानेंद्र सिंह द्वारा मौके पर पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details