बीकानेर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने नगर निगम के कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. नगर निगम के कर्मचारी को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया. आरोपी कर्मचारी नगर निगम की बीकानेर भवन निर्माण शाखा में कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत था. आरोपी नौरंग लाल ने रिहायशी इलाके में भवन निर्माण के लिए एनओसी जारी करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी. आरोपी कर्मचारी ने 7 हजार रुपए की डिमांड की थी.
बीकानेर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया ने बताया कि उन्हें परिवादी की शिकायत मिली थी कि बीकानेर नगर निगम की भवन निर्माण शाखा में कनिष्ठ सहायक नवरंग लाल भवन निर्माण के लिए एनओसी स्वीकृत करने के लिए रिश्वत मांग रहा है. जिसके बाद एसीबी ने मामले का सत्यापन करवाया तो परिवादी की बात सही निकली. परिवादी से आरोपी कर्मचारी पहले 2 हजार रुपए ले चुका था. जिसके बाद एसीबी ने 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए कर्मचारी को रंगे हाथों पकड़ लिया.
पढ़ें:MLA हार्स ट्रेडिंग केस: ACB ने 3 निर्दलीय विधायकों के खिलाफ शुरू की जांच