राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर: हाथरस की घटना को लेकर आप कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन - हाथरस गैंगरेप मामला

हाथरस में एक युवती के साथ सामूहिक दुराचार के विरोध में बुधवार को आम आदमी पार्टी ने बीकानेर जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को फांसी देने की मांग की है.

Bikaner AAP news, Hathras gang rape case
हाथरस की घटना को लेकर आप कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Sep 30, 2020, 5:16 PM IST

बीकानेर. हाथरस में एक युवती के साथ गैंगरेप और जीभ काटने के मामले में बुधवार को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा. राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में आरोपियों फांसी दिए जाने की मांग की गई.

प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस वारदात की घोर निंदा करते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दिए जाने की मांग की. युवती के शव को परिजनों को ना सौंपकर यूपी पुलिस द्वारा अंतिम संस्कार कर देना अमानवीय बताया.

पढ़ें-2 साल से न्याय के लिए भटक रही नाबालिग ने दिया आईजीपी कार्यालय में धरना

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश मे अपराधियों को कानून का भय नहीं है. आए दिन दलितों पर अत्याचार के मामले बढ़ रहे हैं. ज्ञापन में चेतावनी दी कि जब तक युवती के आरोपियों को फांसी पर नहीं लटकाया जाता, जब तक आम आदमी पार्टी चैन से बैठने वाली नहीं है.

इस प्रकार की घटनाएं सभ्य समाज में कतई बर्दाश्त नहीं की जा सकती. आम आदमी पार्टी ने युवती के परिजनों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए 1 करोड़ की आर्थिक सहायता व युवती के एक परिजन को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details