राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Bikaner: चौखूंटी ओवरब्रिज से महिला ने लगाई छलांग, इलाज जारी...जांच में जुटी पुलिस - चौखुंटी ओवरब्रिज से महिला ने लगाई छलांग

बीकानेर के सदर थाना क्षेत्र के चौखूंटी ओवरब्रिज (A woman jumped from Chaukhuti Over Bridge in Bikaner) से शुक्रवार सुबह एक महिला ने छलांग लगा दी. घटना के बाद तुरंत मौके पर पहुंचे लोगों ने महिला को पहले सेटेलाइट अस्पताल (Satellite Hospital Bikaner) और बाद में पीबीएम अस्पताल भिजवाया.

Bikaner
चौखूंटी ओवरब्रिज से महिला ने लगाई छलांग

By

Published : Dec 24, 2021, 12:23 PM IST

बीकानेर.जिले के सदर थाना क्षेत्र के चौखूंटी ओवरब्रिज से शुक्रवार सुबह को एक महिला ने छलांग (A woman jumped from Chaukhuti Over Bridge in Bikaner) लगा दी. अचानक हुई इस घटना से वहां से गुजर रहे लोग हैरान हो गए और तुरंत मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.

सूचना के मुताबिक मौका ए वारदात पर मौजूद लोग महिला को पहले सेटेलाइट अस्पताल (Satellite Hospital Bikaner) लेकर गए. वहां से उसे पीबीएम अस्पताल रैफर किया गया. उसके जबड़े और पैर में गंभीर चोट बताई जा रही है. महिला ने छलांग क्यों लगाई इस बात को लेकर फिलहाल कोई बात सामने नहीं है.प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ओवरब्रिज पर महिला के साथ दो बच्चे भी थे. जानकारी के मुताबिक महिला पास के चूना भट्टा बस्ती में रहती थी.

पढ़ें- Husband Killed Wife Lover : पति ने ही की थी पत्नी के प्रेमी की हत्या, प्रेम-प्रसंग से था नाराज

फिलहाल पुलिस मौजूद लोगों और अन्य Sources से मामले की पड़ताल में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details