बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं और हर दिन लगातार कोरोना रोगियों की संख्या में इजाफा होता नजर आ रहा है. पिछले दस दिन से लगातार आंकड़ा 800 के आसपास पहुंच रहा रहा है. मंगलवार को पीबीएम अस्पताल में भर्ती कोरोना के सात मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
तीन दिन में पीबीएम अस्पताल में 23 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है. जिसके बाद चिकित्सा प्रशासन और जिला प्रशासन के भी हाथ-पांव फूलते हुए नजर आ रहे हैं. अप्रैल माह में अब तक 57 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. बुधवार को बीकानेर में कोरोना के कुल 980 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए. जिसे मिलाकर अब तक अप्रैल माह में दिन में कुल आंकड़ा 11000 के पास पहुंच चुका है.
पढ़ें :CM गहलोत के गृह जिले में कोरोना मरीजों के साथ मौतों का भी विस्फोट...2,220 नए मामले, 53 मौतें