बीकानेर. शहर में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जहां मई महीने में कोरोना अपनी पीक पर नजर आ रहा है. पिछले एक सप्ताह में बीकानेर में अब तक 74 लोगों ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया है, तो वहीं सात हजार से ज्यादा लोग पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं. शनिवार को सुबह जारी हुई पहली सूची में 572 लोग पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं.
दरअसल बीकानेर में हर रोज ऑक्सीजन के पंद्रह सौ सिलेंडर की खपत हो रही है. जबकि बीकानेर में हर रोज 650 सिलेंडर ऑक्सीजन जनरेट की जा रही है, जिसमें 500 सिलेंडर सेरूणा स्थित प्लांट से पीबीएम अस्पताल को मिले हैं तो वहीं पीबीएम अस्पताल में ही स्थित हवा से ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट से 150 सिलेंडर ऑक्सीजन मिल रही है, जो पाइप लाइन के जरिए मरीजों के बेड तक सीधी पहुंचाई जा रही है.
केंद्र सरकार की ओर से राज्य सरकार को जारी कोटे के मुताबिक राज्य सरकार की ओर से बीकानेर के कोटे के 15 केएल ऑक्सीजन टैंकर आज बीकानेर पहुंच रहा था, लेकिन बताया जा रहा है कि कल बीकानेर के लिए रवाना हुआ टैंकर बीकानेर की बजाय अजमेर भेज दिया गया. ऐसे में बीकानेर में शनिवार और रविवार के बीच ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं पहुंचने पर मरीजों को दिक्कत हो सकती है. क्योंकि पीबीएम अस्पताल प्रशासन के पास 200 सिलेंडर स्टॉक में बताए जा रहे है.
ऑक्सीजन टैंकर पहुंचा