बीकानेर. शहर में कोरोना संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में सोमवार को शहर में हुए कोरोना विस्फोट में 9 पॉजिटिव सामने आए हैं. जिनमें से 2 की रिपोर्ट आने से पहले ही मौत हो गई. जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 198 पर पहुंच गई है.
बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि सोमवार को सामने आए पॉजिटिव के साथ ही दो नए क्षेत्र कंटेंटमेंट जोन घोषित किए गए हैं. बीकानेर में अब तक 13 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटे में 5 लोगों ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया है. अब तक 27 हजार से ज्यादा लोगों की जांच हो चुकी है.