बीकानेर.शहर में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को एक बार फिर बीकानेर में 85 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को आई रिपोर्ट में कुल 85 पॉजिटिव सामने आए हैं, जिनमें शहर के अलग-अलग हिस्सों से पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं.
बीकानेर में अब तक कोरोना के कुल 2,436 केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 1687 पॉजिटिव की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद वे रिकवर हो चुके हैं. वहीं, 55 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. बीकानेर में कुल 694 केस एक्टिव हैं. हालांकि बीकानेर में कोरोना से मौत का प्रतिशत करीब ढाई फीसदी है, जो कि खुद चिकित्सा महकमे के लिए चिंताजनक है. मीणा ने बताया कि अधिकांश कोरोना मृतक दूसरी बीमारियों से भी पीड़ित थे.
बीकानेर में कोरोना का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है और इसी बीच बाजार भी खुले हुए हैं. त्योहारी सीजन के चलते बाजार में लोगों की भीड़ के चलते संक्रमण का खतरा भी बढ़ रहा है. इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने शाम 7 से सुबह 9 बजे तक कर्फ्यू घोषित किया है और बाजार खोलने के लिए सुबह 10 से शाम 6 बजे तक छूट दी है.