बीकानेर.प्रदेश में शिक्षा ढांचे के सुदृढ़ीकरण और विस्तार को लेकर शिक्षा विभाग ने गुरुवार को 5 जिलों में 84 नए स्कूल खोलने की घोषणा की (84 new primary schools in 5 districts) है. नए खोले जाने वाले विद्यालय प्राथमिक स्तर के हैं. सारे स्कूल रेगिस्तानी जिलों में ही खोले जा रहे हैं. गुरुवार को शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने इस संबंध में आदेश जारी किए. आदेश में कहा गया है कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुरूप नए स्कूल खोले जा रहे हैं.
रेगिस्तानी जिलों में 84 प्राथमिक स्कूल खोलने के निर्देश, शैक्षणिक सत्र, टीचर्स और विद्यालय संचालन की ये रहेगी व्यवस्था - 84 प्राथमिक स्कूल खोलने के निर्देश
प्रदेश में 84 नए प्राथमिक स्कूल खोलने के निर्देश जारी किए गए हैं. ये स्कूल 5 रेगिस्तानी जिलों में खोले (84 new primary schools in 5 districts) जाएंगे. मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुरूप खोले जाने वाले इन स्कूलों में पहला सत्र 2022-23 से शुरू होगा.
प्राथमिक स्तर के इन स्कूलों में शिक्षा सत्र 2022-23 से प्रारंभ होगा. साथ ही इन स्कूलों में पदों का आवंटन विभाग में उपलब्ध आरक्षित पदों में से स्टाफिंग पैटर्न में निर्धारित मानदंड के अनुसार किया जाएगा. नवीन विद्यालयों में भवन निर्माण समग्र शिक्षा अभियान नाबार्ड और एमपी, एमएलए अथवा जन सहयोग के माध्यम से कराया जा सकेगा. नए भवन के निर्माण अथवा उपलब्ध नहीं होने तक विद्यालय संचालन वैकल्पिक व्यवस्था के अनुरूप करने को लेकर भी जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं. गुरुवार को जारी आदेश के मुताबिक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले में 23, सीमावर्ती जिले बाड़मेर में 24, जैसलमेर में 9, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला के गृह जिले बीकानेर में 11 और चूरू में 17 स्कूल खोलने के आदेश जारी किए गए हैं.
पढ़ें:English Medium School in Rajasthan: 1000 नए महात्मा गांधी स्कूल के लिए निदेशालय ने मांगे प्रस्ताव