बीकानेर.जिले में कोरोना लगातार अब कम्युनिटी स्प्रेड का रूप लेता हुआ नजर आ रहा है. बीकानेर प्रदेश के 6 बड़े शहरों में शामिल हो गया है जहां कोरोना का लगातार संक्रमण बढ़ता जा रहा है. बीकानेर में गुरुवार को सुबह आई पहली रिपोर्ट में कोरोना का विस्फोट हुआ और 33 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं देर रात तक कुल 83 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं.
बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि, बुधवार को सामने आए 83 पॉजिटिव केस बीकानेर के अलग-अलग क्षेत्रों से आए हैं. वहीं ग्रामीण क्षेत्र नोखा से भी कोरोना संक्रमण के 9 मामले सामने आए है. वहीं बीकानेर में लगातार पॉजिटिव सामने आ रहे हैं. गुरुवार को बीकानेर में लगातार दूसरे दिन एक कोरोना पीड़ित की मौत हो गई. अब बीकानेर में 29 पॉजिटिव की मौत हो गई है. गुरुवार को आई रिपोर्ट में बीकानेर के सेटेलाइट अस्पताल के चिकित्सक दंपती के साथ, बैंककर्मी और सेरूणा थाना पुलिसकर्मी भी पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं. वहीं अन्त्योदय नगर क्षेत्र में एक दम्पति अपने 2 बच्चों के साथ ही पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं.
ये पढ़ें:राजस्थान में नहीं लगेगा पूर्ण लॉकडाउन, अनलॉक 2.0 में सख्ती बरतने के आदेश