राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर: गुरुवार को 83 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 1193 पहुंचा आंकड़ा - Rajasthan News

बीकानेर में कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार सामने आ रहे कोरोना के मामलों के बीच गुरुवार को 83 पॉजिटिव सामने आए हैं, जिसमें 81 बीकानेर के हैं और दो झुंझुनू के हैं. वहीं एक पॉजिटिव मरीज की पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है.

बीकानेर में नए कोरोना मरीज, New corona patient in Bikaner, Bikaner Corona Update
नए कोरोना मरीज आए सामने

By

Published : Jul 17, 2020, 2:57 AM IST

बीकानेर.जिले में कोरोना लगातार अब कम्युनिटी स्प्रेड का रूप लेता हुआ नजर आ रहा है. बीकानेर प्रदेश के 6 बड़े शहरों में शामिल हो गया है जहां कोरोना का लगातार संक्रमण बढ़ता जा रहा है. बीकानेर में गुरुवार को सुबह आई पहली रिपोर्ट में कोरोना का विस्फोट हुआ और 33 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं देर रात तक कुल 83 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं.

बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि, बुधवार को सामने आए 83 पॉजिटिव केस बीकानेर के अलग-अलग क्षेत्रों से आए हैं. वहीं ग्रामीण क्षेत्र नोखा से भी कोरोना संक्रमण के 9 मामले सामने आए है. वहीं बीकानेर में लगातार पॉजिटिव सामने आ रहे हैं. गुरुवार को बीकानेर में लगातार दूसरे दिन एक कोरोना पीड़ित की मौत हो गई. अब बीकानेर में 29 पॉजिटिव की मौत हो गई है. गुरुवार को आई रिपोर्ट में बीकानेर के सेटेलाइट अस्पताल के चिकित्सक दंपती के साथ, बैंककर्मी और सेरूणा थाना पुलिसकर्मी भी पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं. वहीं अन्त्योदय नगर क्षेत्र में एक दम्पति अपने 2 बच्चों के साथ ही पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं.

ये पढ़ें:राजस्थान में नहीं लगेगा पूर्ण लॉकडाउन, अनलॉक 2.0 में सख्ती बरतने के आदेश

बता दें कि, बीकानेर में अब कोरोना के कुल 1193 पॉजिटिव सामने आ चुके हैं. जिनमें 29 की मौत हो चुकी है. मीणा ने बताया कि, अब तक 410 पॉजिटिव की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. वहीं गुरुवार को भी 9 लोगों को रिकवर करने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया जा चुका है ऐसे में अब केवल 754 एक्टिव केस है. वहीं बीकानेर में अब तक 48000 से ज्यादा सैंपलों की जांच की जा चुकी है.

ये पढ़ें :राजस्थान सियासी घमासान के बीच खरीद-फरोख्त को लेकर एक Audio Viral

बढ़ते कोरोना के आंकड़ों को देखते हुए जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि, लगातार सैंपल बढ़ाने के चलते पॉजिटिव सामने आ रहे है. संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए पॉजिटिव को चिन्हित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा सैंपल के निर्देश दिए है. पिछले एक सप्ताह से सैंपल बढ़ाने के बाद भी पॉजिटिव ज्यादा रिपोर्ट हो रहे हैं. जिससे अब संक्रमण को नियंत्रण बढ़ने में मदद मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details