राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर में 79 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले - bikaner corona news

बीकानेर में कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर लगातार हर रोज की तरह बीकानेर में शुक्रवार को 79 पॉजिटिव सामने आए हैं. बीकानेर में शुक्रवार को एक कोरोना रोगी की इलाज के दौरान मौत हो गई.

bikaner news, corona in bikaner
बीकानेर में 79 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

By

Published : Sep 26, 2020, 12:28 AM IST

बीकानेर. जिले में लगातार कोरोना वायरस फैलता जा रहा है. बीकानेर में हर दिन कोरोना के नए रोगी सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को एक बार फिर 79 पॉजिटिव केस सामने आए हैं.

बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को आए पॉजिटिव बीकानेर शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र से भी सामने आए हैं. बीकानेर में अब तक 126 लोगों की कोरोना की मौत हो गई है. शुक्रवार को भी एक कोरोना रोगी की मौत हो गई.

पढ़ें-जयपुर: भारी विरोध के बाद ओटीपी सिस्टम से रजिस्ट्री का काम हुआ बंद

बीकानेर में शुक्रवार को आए पॉजिटिव को मिलाकर अब तक कुल 8000 के पार पॉजिटिव सामने आए हैं. अब तक बीकानेर में कुल 126 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. बीकानेर में अब कोरोना के 1500 के करीब केस एक्टिव हैं. बीकानेर में अब तक 168000 से ज्यादा लोगों की जांच की जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details