राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर: कोरोना के 7 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा 207

बीकानेर में बुधवार को आई 3 रिपोर्टों में 7 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 207 हो गई है. वहीं इनमें से 1 मरीज का पता चिकित्सा विभाग को नहीं मिल रही. ऐसे में ये जिले के लिए बड़ी समस्या बन सकता है.

By

Published : Jun 25, 2020, 1:25 AM IST

new corona positive in bikaner, bikaner corona update, बीकानेर कोरोना अपडेट
नए कोरोना केस

बीकानेर.बीकानेर में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. बुधवार को दिन में तीन बार अलग-अलग आई रिपोर्ट में कुल 7 पॉजिटिव सामने आए हैं. बुधवार सुबह आई रिपोर्ट में 4 पॉजिटिव सामने आए. वहीं दोपहर बाद आई रिपोर्ट में 2 पॉजिटिव सामने आए. इसके बाद देर शाम आई रिपोर्ट में 1 पॉजिटिव सामने आया है.

ये पढ़ें:EXCLUSIVE: अजमेर में कोरोना काल के दौरान बढ़ गया लोगों में तनाव, 75 से अधिक ने की आत्महत्या

बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि दोपहर में आई रिपोर्ट में सामने आए पॉजिटिव में 1 मरीज दो दिन पहले फरीदाबाद से बीकानेर लौटा था. तो वहीं दूसरा 5 दिन पहले पॉजिटिव पाए गए एक व्यक्ति के संपर्क में से संक्रमित हुआ है. वहीं बुधवार सुबह आई रिपोर्ट में 4 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें 2 एसीबी के कर्मचारी हैं.

नहीं मिल रही संक्रमित मरीज की जानकारी

देर शाम आई रिपोर्ट में एक पॉजिटिव सामने आया है. लेकिन इस पॉजिटिव ने चिकित्सा विभाग के लिए भी एक चुनौती खड़ी कर दी है. दरअसल यह मरीज अस्पताल में खुद ही अपना सैंपल देने आया था. लेकिन रिपोर्ट आने के बाद अब व्यक्ति चिकित्सा विभाग टीम को मिल नहीं रहा है. साथ ही उसने अपना नाम और जो मोबाइल नंबर दिया था वह गलत बताया जा रहा है. हालांकि खुद सीएमएचओ टीम के साथ इस व्यक्ति को खोजने में जुटे हुए हैं.

ये पढ़ें:राजस्थान एपिडेमिक अध्यादेश के तहत पुलिस ने काटे 1.36 लाख लोगों के चालान, 2.35 करोड़ का वसूला जुर्माना

बता दें कि जिले में अब तक 27500 से अधिक सैंपलों की जांच हो चुकी है. जिसमें से 207 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 7 मरीजों की रिपोर्ट बुधवार को आई है. वहीं अब तक 118 मरीजों को रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. जबकि 13 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. जबकि वर्तमान 76 एक्टिव केस हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details