बीकानेर. बीकानेर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं और हर दिन लगातार कोरोना रोगियों की संख्या में इजाफा होता नजर आ रहा है. पिछले एक सप्ताह से लगातार आंकड़ा 800 के आसपास पहुंच रहा है. मंगलवार को पीबीएम अस्पताल में भर्ती कोरोना के सात मरीजों के इलाज के दौरान मौत हो गई. दो दिन में पीबीएम अस्पताल में 15 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है. जिसके बाद चिकित्सा प्रशासन और जिला प्रशासन के भी हाथ-पांव फूलते हुए नजर आ रहे हैं.
बीकानेर में लगातार दूसरे दिन 7 की मौत, अप्रैल में 50 मौत और 9000 पॉजिटिव का आंकड़ा पार - बीकानेर न्यूज
बीकानेर में कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को सात रोगियों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. अप्रैल माह में अब तक हुई 50 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. मंगलवार को बीकानेर में कोरोना की कुल 744 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए. जिसे मिलाकर अब तक अप्रैल माह में 26 दिन में कुल 9000 पॉजिटिव रिपोर्ट हो चुके हैं.
अप्रैल माह में अब तक हुई 50 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. मंगलवार को बीकानेर में कोरोना की कुल 744 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए. जिसे मिलाकर अब तक अप्रैल माह में 26 दिन में कुल 9000 पॉजिटिव रिपोर्ट हो चुके हैं.
राजस्थान कोरोना अपडेट
मंगलवार को राजस्थान में कोरोना के कुल 16089 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही प्रदेश में 121 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया. ये आंकड़ा अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है. प्रदेश में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 546964 हो चुकी है.