राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जन्माष्टमी के अवकाश के दिन 612 व्याख्याताओं के हुए तबादले - व्याख्याताओं के तबादले

जन्माष्टमी के अवकाश के दिन शिक्षकों की तबादला सूची जारी की गई है. इसमें 612 व्याख्याताओं के तबादले किए गए. इससे पहले मोहर्रम के अवकाश के दिन भी तबादला सूचियां जारी की गई थीं.

612 Lecturers transferred, list released
जन्माष्टमी के अवकाश के दिन जारी हुई तबादला सूचियां, 612 व्याख्याताओं के हुए तबादले

By

Published : Aug 19, 2022, 4:12 PM IST

बीकानेर. शिक्षा विभाग में एक बार फिर से तबादलों की सूची जारी की गई. पिछले सप्ताह मोहर्रम के अवकाश के दिन तबादला सूचियां जारी हुई थीं. शुक्रवार को जन्माष्टमी के अवकाश के दिन भी 612 व्याख्याताओं की तबादला सूची जारी की (Lecturers transferred on Janmashtami 2022) गई.

भौतिक विज्ञान और रसायन विज्ञान के साथ तृतीय भाषा के व्याख्याताओं के तबादले हुए हैं. इसमें रसायन विज्ञान के 256, भौतिक विज्ञान के 291, उर्दू, राजस्थानी भाषा और समाजशास्त्र विषय के 65 व्याख्याता शामिल हैं. शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने शुक्रवार को यह आदेश जारी किए. जानकारी के मुताबिक अभी शिक्षा विभाग में तबादलों की लंबी सूची आनी बाकी है, जिनमें प्रिंसिपल के साथ ही अन्य विषयों के बीच व्याख्याताओं और सेकंड ग्रेड शिक्षकों के साथ ही मंत्रालय कर्मचारियों के तबादले होने हैं. हालांकि अभी तक इन सूचियों को अंतिम रूप नहीं दिया गया है. जयपुर में इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है.

पढ़ें:Teacher Transfer Policy in Rajasthan- टीचर्स के तबादले को लेकर पॉलिसी बनाई है, जल्द सामने आएगीः बी.डी कल्ला

ABOUT THE AUTHOR

...view details