राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर में Corona के 6 नए मामले, संबंधित इलाके कंटेंनमेंट जोन घोषित

बीकानेर जिले में गुरुवार को 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इनमें से 3 ग्रामीण इलाकों से हैं, जबकि 3 मरीज बीकानेर शहर से हैं. इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 152 हो गई है.

बीकानेर में कोरोना पॉजिटिव,bikaner corona update, bikaner news
नए कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jun 18, 2020, 7:31 PM IST

बीकानेर.जिले में कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. गुरुवार को एक बार फिर 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. ऐसे में बीकानेर में अब कुल 152 पॉजिटिव हो चुके हैं.

बता दें कि लगातार कोरोना के नए मामले सामने आने से चिकित्सा विभाग की चिंताएं भी बढ़ गई हैं. बीकानेर में गुरुवार को एक साथ 6 पॉजिटिव सामने आए हैं. जिनमें से तीन ग्रामीण क्षेत्र से हैं और तीन शहरी क्षेत्र से हैं. कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद इन इलाकों को कंटेंनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. साथ ही इन इलाकों में जीरो मोबिलिटी लागू की गई है.

ये पढ़ें:Special : मरीजों से ज्यादा दंत चिकित्सकों को खतरा...फिर भी निभा रहे जिम्मेदारी

बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि गुरुवार को रिपोर्ट हुए पॉजिटिव में एक नोखा के जसरासर का है. वहीं, दो नापासर के सींथल कस्बे के रहने वाले हैं. शहरी क्षेत्र में एक पॉजिटिव फिर कमला कॉलोनी में सामने आया है. वहीं, दो पॉजिटिव मरीज नए क्षेत्र से आए हैं. ये क्षेत्र भी अब कंटेंटमेंट जोन बन गए हैं, जिसमें से एक अंत्योदय नगर और दूसरा रामपुरा बस्ती है.

ये पढ़ें:जयपुरः 291 साल पुरानी सुरंग को बंद करने पर जनता में आक्रोश, संतों ने दी अनशन की चेतावनी

बीकानेर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद अब चिकित्सा विभाग के लिए भी एक चुनौती देखने को मिल रही है. हालांकि, लगातार संक्रमण के बढ़ रहे मामलों के बाद अब चिकित्सा विभाग ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है. गुरुवार तक बीकानेर में कुल 23 हजार से ज्यादा जांच की जा चुकी है. बीकानेर में अब तक कोरोना से 8 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 105 की रिपोर्ट नेगेटिव होने के बाद उन्हें घर भेजा जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details