राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर : एक ही परिवार के 5 लोग कोरोना पॉजिटिव, जयपुर से लौटा होमगार्ड भी संक्रमित - बीकानेर में कोरोना पॉजिटिव

बीकानेर में एक बार फिर कोरोना बम फूटता हुआ नजर आ रहा है. शनिवार देर रात जारी हुई रिपोर्ट में 6 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं. ऐसे में एक ही दिन में 6 पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन की चिंता बढ़ गई है.

बीकानेर न्यूज, बीकानेर में कोरोना पॉजिटिव, बीकानेर में कोरोना के केस, Bikaner News, Corona positive in Bikaner, Corona cases in Bikaner
बीकानेर में मिले 6 कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 17, 2020, 7:47 AM IST

बीकानेर.कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हो रहे प्रयासों का नतिजा था कि, जिले मेंप्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में कोरोना का प्रकोप कम होता नजर आ रहा था. लेकिन जिले में एक बार फिर कोरोना का बम फटा है. शनिवार को एक ही दिन में 6 लोगों को कोरोना होने की पुष्टि हुई है. शनिवार शाम को जारी हुई इस रिपोर्ट में जयपुर के रामगंज में ड्यूटी कर लौटा कानासर गांव का एक होमगार्ड जवान भी कोरोना पॉजिटिव मिला है.

सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा ने बताया कि, शुक्रवार देर रात पॉजिटिव मिले सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सुनारों की गुवाड़ निवासी व्यक्ति की शनिवार को मौत हो गई थी. अब इस व्यक्ति के परिवार के 5 लोगों की रिपोर्ट शनिवार देर रात पॉजिटिव आई है. ऐसे में शुरुआत में पॉजिटिव मिले लोगों के रिकवर होने के चलते बीकानेर एक बार कोरोना फ्री हो गया था. लेकिन फिर से कोरोना संक्रमितों के सामने आने के बाद प्रशासन की चिंता बढ़ गई हैं.

पढ़ेंःबैंकों में लग रही भीड़...लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार, लोगों ने की सहायता राशि बढ़ाने की मांग

वहीं, लॉकडाउन में मिली छूट के बाद बाजारों के खुलने के साथ ही बड़ी संख्या में प्रवासियों के बीकानेर आने का सिलसिला शुरू हो गया है. जिसके बाद प्रशासन के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना के संक्रमण को रोकना एक चुनौती बन गया है.

बता दें कि, शनिवार देर रात आई इस रिपोर्ट में कुल 172 लोगों के सैंपल की जांच की गई थी. जिसमें से 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, 167 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details