राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान के 561 प्राथमिक विद्यालय हुए उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत - राजस्थान के प्राथमिक विद्यालय

शिक्षा विभाग ने राज्य के 561 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों को उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया है. शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं.

bikaner news, बीकानेर की खबर
561 प्राथमिक विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय में हुए क्रमोन्नत

By

Published : Aug 19, 2021, 11:02 PM IST

Updated : Aug 19, 2021, 11:16 PM IST

बीकानेर. शिक्षा विभाग ने प्रदेश के 561 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के रूप में क्रमोन्नत करने का आदेश जारी किया है. दरअसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट घोषणा में प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों को उच्च प्राथमिक विद्यालय के रूप में क्रमोन्नत करने की घोषणा की थी. जिसके बाद गुरुवार को इसकी पालना करते हुए शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने आदेश जारी कर दिए.

पढ़ेंःमोबाइल हैक कर बदली NEET आवेदन में जानकारियां, राजस्थान हाई कोर्ट ने दिए सेंटर बदलने के आदेश

हालांकि जारी आदेशों में प्रदेश के 6 जिलों में हो रहे पंचायत चुनाव को देखते हुए आदर्श आचार संहिता के कारण 142 स्कूलों के आदेश चुनाव के बाद जारी करने की बात कही गई है. ऐसे में फिलहाल 561 विद्यालय की ही सूची जारी की गई है. आने वाले नए सत्र से प्रदेश में 703 स्कूल क्रमोन्नत होंगे. जारी आदेशों के मुताबिक क्रमोन्नत विद्यालय में कक्षा 6 भी संचालित की जाएगी और पर्याप्त नामांकन होने पर कक्षा 7 और 8 भी प्रारंभ की जा सकेगी. इसके अलावा नव क्रमोन्नत विद्यालयों में पदों का आवंटन विभाग में उपलब्ध आरक्षित पदों में से स्टाफिंग पैटर्न के आधार पर किया जाएगा.

पढ़ेंः RCA कार्यकारिणी की बैठक, टीम सिलेक्शन को लेकर समितियों की हुई घोषणा

नव क्रमोन्नत विद्यालय में संबंधित ब्लॉक के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अपने क्षेत्र के दूसरे उच्च प्राथमिक और प्राथमिक विद्यालयों में नामांकन के अनुपात में कार्यरत शिक्षकों के अधिक होने पर तृतीय श्रेणी लेवल टू के 3 शिक्षक लगा सकेंगे.

Last Updated : Aug 19, 2021, 11:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details