बीकानेर. शहर में कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. सोमवार को एक बार फिर बीकानेर में 53 पॉजिटिव एक साथ रिपोर्ट हुए हैं. जिसके बाद जिले में कुल पॉजिटिव 2199 हो गए हैं.
बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को दो अलग-अलग रिपोर्ट में 53 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं और यह शहर के सभी हिस्सों से सामने आए हैं.
मीणा ने बताया कि अब तक बीकानेर में कुल 72 हजार ज्यादा जांच हो चुकी है. जिसमें 47 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है, तो वहीं अब तक 1549 लोग रिकवर हो चुके है. जबकि 603 एक्टिव केस हैं. हालांकि बीकानेर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते जिला प्रशासन ने बीकानेर के तीन थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया था और उसके बाद त्योहारी सीजन को देखते हुए कर्फ्यू में ढील दी गई थी.