राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर में 44 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, कुल आंकड़ा 1610 के पार पहुंचा

बीकानेर में कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को कोरोना के 44 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 1610 हो गई है.

new corona case in bikaner , बीकानेर न्यूज, बीकानेर कोरोना अपडेट
1600 के पार पहुंचा कोरोना का आंकड़ा

By

Published : Jul 24, 2020, 2:20 AM IST

बीकानेर.बीकानेर में कोरोना लगातार अब कम्युनिटी स्प्रेड का रूप लेता हुआ नजर आ रहा है. बीकानेर में गुरुवार को 44 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1610 हो गई है. वहीं गुरुवार को बीकानेर के पॉजिटिव हुए एक कोरोना पीड़ित की जयपुर में मौत हो गई.

बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि, गुरुवार शाम को आई रिपोर्ट में 45 पॉजिटिव केस मिले हैं. जिसमें बीकानेर शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के भी मामले शामिल हैं. हालांकि 1 पॉजिटिव की रिपोर्ट रिपीट पॉजिटिव आई है. ऐसे में गुरुवार को 44 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं.

ये पढ़ें:राजस्थान रोडवेज के किराए में बढ़ोतरी, शुक्रवार को जारी होंगे औपचारिक आदेश

बता दें कि, बीकानेर में अब तक कुल 56000 के करीब जांच की जा चुकी है. जिसमें से कोरोना के कुल 1610 पॉजिटिव सामने आ चुके हैं. जिनमें 37 की मौत हो चुकी है. मीणा ने बताया कि अब तक 848 पॉजिटिव की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. ऐसे में जिले में वर्तमान में 725 एक्टिव केस हैं. वहीं प्रशासन की ओर से लगातार रैंडम सैंपलिंग की जा रही है. जिससे की अधिक से अधिक संक्रमित मरीजों का पता लगाकर कोरोना की चैन को तोड़ा जा सके.

ये पढ़ें:जागरूकता अभियान पूरा होने के बाद शुक्रवार से बढ़ी हुई जुर्माना राशि के तहत काटेंगे चालान : DCP ट्रैफिक

कोरोना के चलते शहर के तीन थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया हुआ है. लेकिन गुरुवार को बीकानेर जिला कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारियों ने व्यापारियों के साथ बाजार खुलवाने को लेकर चर्चा की. बताया जा रहा है कि, अब आने वाले एक दो दिनों में पूरी स्थिति की समीक्षा कर नए फार्मूले के साथ बाजार खोला जाएगा. ऑड और ईवन फार्मूले के साथ ही बाजार को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बाजार खोलने को लेकर चर्चा हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details